11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जुलूस में युवाओं ने दिखाये करतब

महाराजगंज अनुमंडल मुख्यालय सहित ग्रामीण इलाकों में रविवार को कर्बला के मैदान में हसन हुसैन की शहादत की याद में मनाये जाने वाला मुहर्रम जुलूस शांतिपूर्ण व आपसी सद्भाव के साथ संपन्न हो गया.

प्रतिनिधि, महाराजगंज. महाराजगंज अनुमंडल मुख्यालय सहित ग्रामीण इलाकों में रविवार को कर्बला के मैदान में हसन हुसैन की शहादत की याद में मनाये जाने वाला मुहर्रम जुलूस शांतिपूर्ण व आपसी सद्भाव के साथ संपन्न हो गया. मुहर्रम में निकलने वाले ताजिया जुलूस में या अली या हुसैन के नारों से शहर गुंजायमान हो गया. कड़ी सुरक्षा में ताजिया जुलूस अपने निर्धारित रूटों से देर रात तक गुजरता रहा. इस दौरान ढोल, ताशे की आवाज से पूरा इलाका गूंज उठा. शहर से होकर लगभग तीन दर्जन से अधिक अखाड़े गुजरे और स्थानीय आरबीजीआर कॉलेज के मैदान स्थित करबला में पहुंचे. लोग अपने पारंपरिक हथियार लाठी, भाला, तलवार लेकर जुलूस में शामिल थे. अपने शौर्य का बेहतर प्रदर्शन करने वाले लोगों को शहर के काजी बाजार की सरकारी आखाड़ा कमेटी ने पुरस्कृत किया. दोपहर से ताजिया जुलूस निकलना शुरू हुआ, जो शाम तक चला. शहर के पुरानी बाजार, काजी बाजार, मोहन बाजार, पसनौली, बंगरा, इंदौली, धनहुआ, पकवलिया, सवान, गौर, सिकटिया, टेघड़ा, तेवथा, आकिलटोला, बेलदारी टोला, रुकुन्दीपुर आदि कई जगहों से ताजिया जुलूस निकला जो शहर का भ्रमण करते हुए आरबीजीआर कॉलेज परिसर स्थित कर्बला में पहुंचा.वहीं ग्रामीण इलाकों के छोटका टेघड़ा, साहपुर, रामापाली, भाउछपरा, कसदेवरा बंगरा, पोखरा, जिगरवां आदि गांव के ताजिया जुलूस में युवाओं ने पारंपरिक लाठी, भाला, बनैठी आदि का करतब दिखाया, वे ताजिया के साथ विभिन्न रुटों से होते हुए विभिन्न करबला पहुंचे. इस मौके पर रोजेदारों के लिए रोजा खोलने और शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गयी थी. इसके पूर्व शनिवार कि रात विभिन्न इमामबाड़ों पर फातिया की रस्म अदा की गयी. मौके पर सभी के लिए दुआ की गयी. एसडीओ संगीता सिन्हा, एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन, थानाध्यक्ष संजीत कुमार, ईओ हरिचंद्र, सीओ जितेंद्र पासवान आदि पदाधिकारी जुलूस पर अपनी पैनी नजर रखे हुए थे. 60 हजार घरों की बिजली रही गुल अनुमंडल मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में मुहर्रम के त्योहार पर शहर के अलग-अलग मुहल्लों व पंचायत के करीब 60 हजार घरों की बिजली गुल रही. करीब 17 घंटे विद्युत सप्लाई पूरी तरह बाधित रही. देर रात जुलूस खत्म होने के बाद बिजली व्यवस्था बहाल की गई. बिजली कंपनी के अफसरों का कहना है कि बड़े और ऊंचे ताजिये होने के कारण तार में छूने का खतरा होने के चलते सुरक्षा के मद्देनजर विद्युत सप्लाई बंद की गई थी. जब देर रात मुहर्रम का जुलूस समाप्त हुआ तो उसके बाद विद्युत बहाल की गई. आरबीजीआर कालेज में लगा पारंपरिक मेला आरबीजीआर कालेज के मैदान स्थित कर्बला परिसर के आसपास मुहर्रम पर लगने वाला मेला लग गया है. आरबीजीआर कालेज परिसर रंग-बिरंगी रौशनी से जगमग दिखा. इस परिसर में खाने पीने के साथ साथ खिलौने और अन्य जरूरत के समान की दुकाने भी लगाई गई हैं. ठेला खोमचा वाले भी पहुंच गए हैं. मुहर्रम में कर्बला में होने वाले ताजिया पहलाम जुलूस में आने वाले लोगों के साथ-साथ मेला देखने आने वालों की शाम के बाद भारी भीड़ जुटने लगी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel