सीवान. हुसैनगंज थाना क्षेत्र के फलदुधिया के समीप बुधवार को स्कॉर्पियो पलटने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो लोग घायल हो गए. मृतक की पहचान एमएच नगर थाना क्षेत्र के रजनपुरा निवासी 34 वर्षीय विकास कुमार सिंह के रूप में की गई. मिली जानकारी के अनुसार रजनपुरा गांव में एक शादी समारोह था. जिसके लिए परिवार के कुछ सदस्य दिल्ली से लिच्छवी एक्सप्रेस से सीवान जंक्शन पहुंचे थे. परिजनों ने बताया कि विकास उन्हें लेने के लिए स्कॉर्पियो से स्टेशन पहुंचा था. सभी को साथ लेकर जब वह रजनपुरा लौट रहे थे, तभी फलदूधिया गांव के समीप अचानक एक ऑटो सड़क पर आ गया. ऑटो को बचाने के प्रयास में स्कॉर्पियो का संतुलन बिगड़ गया और वाहन सड़क किनारे गड्ढे में जा पलटी. हादसे के समय वाहन में दो महिलाओं सहित कुल छह लोग सवार थे. गाड़ी पलटते ही चीख-पुकार मच गई. घटना के बाद स्थानीय लोग घटनास्थल की ओर दौड़े. उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी और गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकाला. हादसे में दो लोगों को हल्की चोटें आईं, जबकि स्कॉर्पियो चला रहे विकास कुमार सिंह की दबकर मौत हो गई. थाना प्रभारी मिहिर कुमार ने बताया कि के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. परिजनों के अनुसार, विकास कुमार सिंह बेहद मिलनसार स्वभाव के थे और शादी समारोह में शामिल होने आए परिजनों को लाने गए थे. चानक हुए इस हादसे ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया है. गांव में शोक की लहर फैल गई है और लोग परिजनों को सांत्वना देने पहुंच रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

