प्रतिनिधि, दरौंदा. निर्माण व अन्य कार्यों से जुड़े श्रमिकों की सुविधा के लिए केंद्र सरकार ने मंगलवार को डिजिटल लेबर चौक मोबाइल एप शुरू किया. इसकी जानकारी श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सौरभ सुमन ने दिया. उन्होंने बताया कि इस एप के माध्यम से श्रमिक अपने अनुभव और जरूरत के हिसाब से अपने स्थानीय इलाकों में ही काम ढूंढ पाएंगे. उन्होंने बताया कि मंगलवार को भारत मंडपम में केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने एप और सेस क्लेक्शन पोर्टल की शुरुआत की है. यह कई भाषाओं में उपलब्ध है, जो कुशल श्रमिकों को नियोक्ताओं से डिजिटल रूप से जोड़ता है. उन्होंने बताया कि इस एप से घर बैठे पसंद का काम चुन सकेंगे. यह एप अर्बन क्लैप की तरह है. श्रमिक लेबर चौक आने की जगह एप के जरिए घर बैठे ही अपनी पसंद का काम चुन कर जा सकेंगे. इससे लेबर चौक पर लगने वाली भीड़ से भी राहत मिलेगी. इसी तरह से सेस क्लेक्शन पोर्टल पर हर प्रोजेक्ट का पूरे विवरण के साथ पंजीकरण कराना होगा, जिसमें राज्यों को निर्माण कार्यों से होने वाले सेस क्लेक्शन को बेहतर तरीके से करने में मदद मिलेगी. इस एप के जरिए श्रमिकों और नियोक्ताओं को पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध होगी. श्रमिक अपना नाम, उम्र, अपना पता, मोबाइल नंबर और मेल आईडी डालकर पंजीकरण करा सकते हैं. साथ ही उन्हें अपने कौशल से जुड़ी जानकारी भरनी होगी. उसके बाद पूरी प्रोफाइल बनकर तैयार हो जाएगी. इसी तरह से नियोक्ताओं को अपने, प्रोजेक्ट और उन्हें किस तरह के श्रमिकों की जरूरत है, उसकी पूरी जानकारी इस एप पर दर्ज करनी होगी. इससे श्रमिक अपनी जरूरत के हिसाब से अपने निकट क्षेत्र में काम खोज पाएंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

