प्रतिनिधि,सीवान. जामो थाना क्षेत्र के जामो बाजार के समीप ट्रक की ठोकर से बाइक सवार महिला की मौत हो गई महिला की पहचान गोपालगंज जिले के थावे थाना क्षेत्र के अमेठी कला निवासी सुनील मांझी के 45 वर्षीय पत्नी निर्मला देवी के रूप में की गई. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि निर्मला देवी,उसका पुत्र पप्पू और उसकी बहन का पुत्र एक बाइक से चिकित्सक के यहां इलाज करने के लिए गए थे .जहां इलाज करने के बाद वह वापस अपने घर लौट रहे थे. अभी वे लोग जामो बाजार के समीप ही पहुंचे थे. तब तक पीछे से तेज रफ्तार से आ रही है ट्रक ने उनके बाइक में ठोकर मार दिया .जहां तीनों गिर पड़े तभी निर्मला देवी को ट्रक ने रौंद दिया. जहां घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. इसके बाद किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी और पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वही बाजार में मौजूद लोगों ने ट्रक को पकड़ लिया. जबकि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. इधर पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

