15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आभूषण के लालच में महिला की हत्या

थाना क्षेत्र के महम्मदपुर चंवर में 14 नवंबर को एक अधेड़ महिला की हत्या का पुलिस ने बुधवार को खुलासा कर दिया.हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही हत्या में प्रयुक्त चाकू,इ रिक्शा सहित अन्य सामान बरामद कर लिये गये हैं.

प्रतिनिधि, बड़हरिया. थाना क्षेत्र के महम्मदपुर चंवर में 14 नवंबर को एक अधेड़ महिला की हत्या का पुलिस ने बुधवार को खुलासा कर दिया.हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही हत्या में प्रयुक्त चाकू,इ रिक्शा सहित अन्य सामान बरामद कर लिये गये हैं. इस बात का खुलासा करते हुए एसडीपीओ अजय कुमार सिंह ने थाना में प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि इ-रिक्शा चालक और उसके सहयोगी ने 55 वर्षीया राजकुमारी देवी की हत्या उनकी गर्दन को चाकू से रेतकर की थी. महिला ढेर सारे आभूषण पहन रखी थी, उसी की लालच में इ-रिक्शा चालक और उसके सहयोगी ने गोपालगंज जिला के मीरगंज से बस अड्डे पर ही गहने लूटने की योजना बना ली थी. इसलिए इ रिक्शा सीधे कैलगढ़ नहीं लाकर एकांत जगह की तलाश में थाना क्षेत्र के महम्मदपुर स्थित एक पॉल्ट्री फार्म के पास ले जाकर गहने लूटने के लिए महिला की रेतकर हत्या कर दी. सभी गहने नकली निकले. एसडीपीओ ने बताया कि महिला को कैलगढ़ के अपने रिश्तेदार के साथ शादी समारोह में शामिल होने जयपुर जाना था. उन्होंने बताया कि दोनों हत्यारों की पहचान गोपालगंज जिला के मीरगंज थाना क्षेत्र के माधो मटिहानी के आशीष कुमार (19) और उसी गांव के शैलेश कुमार के रुप में हुई थी, जिन्हें बड़हरिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.थानाध्यक्ष छोटन कुमार,अपर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार तिवारी,एसआइ दुर्गा कुमारी,पीटीसी राजीव कुमार सिंह की टीम ने इस हत्याकांड में प्रयुक्त चाकू, इ-रिक्शा, लूटा गया सोने जैसा दिखने वाला तीन पीस कंगन, वाला , एक चैन, चांदी जैसा दिखने वाला तीन जोड़ा पायल, मृतिका का ट्राली बैग, ट्राली में रखी 15 साड़ियां और अन्य कपड़े बरामद कर लिया है.थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने बताया कि मृत महिला के शव के कुछ दूर पर महिला का कुच कर फेंका गया मोबाइल मामले के खुलासे में बहुत कारगर साबित हुआ,जिसका सिम सही सलामत था और उसपर फोन आ रहा था.परंतु रिसीव नहीं हो पा रहा था.दूसरे मोबाइल में सिम डालने पर सारा माजरा खुलता गया.सीडीआर के बाद सबकुछ स्पष्ट हो गया.बता दें कि गोपालगंज जिला के उचकागांव थाना क्षेत्र के श्यामपुर गांव के स्व शिवकुमार सिंह की 55 वर्षीया पत्नी राजकुमारी देवी की हत्या गहने लूटने के चक्कर में इ रिक्शा चालक और उसके सहयोगी ने 14 नवंबर को कर दी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel