21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ठनका गिरने से महिला की मौत

रघुनाथपुर क्षेत्र के गभीरार चवरा मे बकरी चराने के दौरान ठनका गिरने से एक महिला की मौत हो गई. जबकि एक गंभीररूप से घायल हो गई.मृतक की पहचान रामायण महतो की 40 वर्षीय पत्नी आशा देवी आशा देवी के रूप में की गई.जबकि घायल की पहचान ध्रुव महतो की पत्नी चंपा देवी के रूप में की गई.

प्रतिनिधि, सीवान. रघुनाथपुर क्षेत्र के गभीरार चवरा मे बकरी चराने के दौरान ठनका गिरने से एक महिला की मौत हो गई. जबकि एक गंभीररूप से घायल हो गई.मृतक की पहचान रामायण महतो की 40 वर्षीय पत्नी आशा देवी आशा देवी के रूप में की गई.जबकि घायल की पहचान ध्रुव महतो की पत्नी चंपा देवी के रूप में की गई. शुक्रवार को दोनों महिलाएं चंवर में बकरी चराने के लिए गई थी. तभी अचानक बारिश होने लगी .इसी दौरान ठनका गिरने से दोनों उसके चपेट में आ गई . प्रसव के दौरान बच्चे की मौत, परिजनों ने किया हंगामा सीवान. महादेवा थाना क्षेत्र के पकड़ी मोड़ के समीप स्थित एक निजी क्लिनिक में प्रसव के दौरान एक बच्चे की मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. बताया जाता है कि दरौंदा थाना क्षेत्र के पिनरथु गांव निवासी नेहा सिंह को प्रसव पीड़ा के बाद परिजनों ने पकड़ी मोड़ स्थित एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया. 24 घंटे तक चिकित्सक द्वारा प्रसव को लेकर लापरवाही बरती गई. जिसके बाद बच्चा की मौत हो गई .जैसे ही मौत की सूचना परिजनों को लगी की परिजन जमकर हंगामा करने लगे. इसके बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस मामले को शांत कराया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel