आंदर. थाना क्षेत्र के पकवलिया से खेत में शौच के लिए गई एक महिला की करेंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई. मृतका की पहचान सुभाष गोंड की 28 वर्षीय पत्नी झुनी देवी के रूप में की गई. घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है. परिजनों ने बताया कि झुनी देवीशुक्रवार की सुबह खेत की ओर शौच के लिए गई थी. इसी दौरान वहां पहले से टूटकर गिरे बिजली के हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ गईं. करेंट लगते ही महिला की मौत हो गई. जब काफी देर तक वह घर नहीं लौटी तो परिजन खोजबीन करते हुए खेत की ओर गए. जहां उनका शव पड़ा देखा. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने थाना को सूचना दी. थाना प्रभारी पपन कुमार ने बताया कि महिला की मौत की सूचना पर पुलिस टीम को घटनास्थल पर भेजा गया. शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. परिजनों द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. ठनका गिरने से तीन किसान झुलसे, एक की स्थिति गंभीर प्रतिनिधि,बड़हरिया. थाना क्षेत्र के मानपुरा गांव के गुरुवार को खेत में ठनका गिरने से एक किसान गंभीर रूप से झुलस गया.दो अन्य किसान घायल हो गये. बताया है कि मानपुरा गांव के श्रीराम सिंह (50),सदानंद सिंह (30) व प्रकाश साह (25) मानपुरा गांव के उत्तर पोखरा के पास अपने खेतों में पानी ले जाने के लिए पाइप जोड़ रहे थे.तभी बगल के खेत में ठनका गिरी.जिसके चपेट में आकर तीनों किसान झूलस गये.इसका सबसे ज्यादा असर श्रीराम सिंह को हुआ हुआ.इधर मुखिया पति हरजीत मांझी व परिजनों ने सभी घायलों को इलाज के सीएचसी, बड़हरिया पहुंचाया.डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रुप से घायल श्रीराम सिंह व सदानंद सिंह को सदर अस्पताल सीवान रेफर कर दिया.जबकि प्रकाश साह का इलाज सीएचसी, बड़हरिया में किया गया. गंभीर रुप से घायल श्रीराम सिंह की नाज़ुक स्थिति देखते हुए सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया.जबकि सदानंद सिंह का इलाज सदर अस्पताल अस्पताल में चल रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि धान की रोपनी के लिए पाइप जोड़ने के दौरान मौसम अचानक खराब हो गया.तेज बारिश के साथ ठनका गिरा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

