प्रतिनिधि,मैरवा. मैरवा -सीवान मुख्य मार्ग के तितरा के समीप शनिवार की रात सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गयी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवायी में जुट गयी है.उधर मौत की खबर मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया.मृतक की पहचान धनौती थाना के हीर मकरियार गांव के आजाद लाल मांझी की पत्नी सुमित्रा देवी है. बताया जाता है की खरीदारी के लिए तितरा बाजार आयी थी. जैसे ही गांव जाने के मुख्य पर पहुंची तो सीवान से मैरवा आ रही तेज रफ्तार में बाइक ने टक्कर मार दिया. जिससे महिला की मौत घटना स्थल पर हो गयी. इस संबंध में थाना प्रभारी संजीत कुमार ने बताया की परिजन ने आवेदन नही दिया है. नयी व्यवस्था के तहत सड़क दुर्घटना मामले में अब ट्रैफिक थाना में मुकदमा दर्ज हो रहा है. हत्या के आरोपित के घर हुई कुर्की प्रतिनिधि, तरवारा .जीबी नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर गांव निवासी हत्या का आरोपित राजू यादव के घर न्यालय के आदेश के आलोक में रविवार को कुर्की जप्ती की कार्रवाई हुयी.दर्ज कांड के अनुसंधान कर्ता थानाध्यक्ष जितमोहन कुमार ने पुलिस बल के साथ कुर्की जप्ती किया. मालूम हो कि सलाहपुर गांव निवासी राजू यादव के पक्ष के लोगों ने जमीनी विवाद को लेकर 6 अप्रैल 2024 को टांगी से हमला कर अवधेश यादव को मौत के घाट उतार दिया था और राघो यादव एवं आलोक यादव गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इस संदर्भ में दर्ज कांड 153/24 के अनुसंधान कर्ता थानाध्यक्ष जितमोहन कुमार ने बताया कि न्यायलय के आदेश के आलोक में फरार हत्याभियुक्त राजू यादव के घर की विधिवत कुर्की की गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

