सिसवन. प्रखंड के ऐतिहासिक मेहंदार में ग्यारह जुलाई से शुरू होने वाले श्रावणी मेला की तैयारियों का जायजा लेने सदर एसडीओ आशुतोष गुप्ता और एसडीपीओ अजय कुमार सिंह मंगलवार को मेहंदार पहुंचे. यहां पहुंच कर उन्होंने शिवमंदिर के पूरब स्थित कमलदाह सरोवर के घाट का अवलोकन किया. वहां श्रावणी मेला की तैयारियों के बारे में जानकारी ली. इसके उपरांत श्रावणी मेले को लेकर स्थानीय अधिकारियों, पुजारियों व प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक कर तैयारियों की समीक्षा किया. बैठक में पिछले साल की तरह अरघा से जल चढ़ाने का निर्णय प्रशासन ने लिया. इस संबंध में एसडीओ ने बताया कि इससे मंदिर में आने वाली भीड़ का दबाव कम हो सकेगा. साथ ही श्रद्धालुओं को भी जल चढ़ाने में सुविधा रहेगी. बैठक में मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर विभागीय अधिकारियों एवं पंचायत प्रतिनिधियों के साथ विचार विमर्श भी की गई. एसडीओ ने कहा मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ ज्यादा रहेगी. इसलिए यहां पर्याप्त संख्या में एंबुलेंस व मेडिकल टीम, पुलिस बल की व्यवस्था की जाएगी, उन्होंने श्रद्धालुओं की भीड़ को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त संख्या में एंबुलेंस मेडिकल टीम, शौचालय, चेंजिंग रूम की व्यवस्था करने के साथ-साथ पेयजल की व्यवस्था करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया. बैठक में वाहनों का मेला में प्रवेश रोकने के लिए बैरिकेडिंग, ड्राप गेट का कार्य करने की बात कही गई. बताया गया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मेले, मंदिर व सरोवर के घाटों पर पर्याप्त संख्या में बल की व्यवस्था की जायेगी. महाजाल, लाइफ सेविंग जैकेट, नाव की भी व्यवस्था रहेगी. इस मौके पर सीओ पंकज कुमार, एमओ विनीत कुमार, थानाध्यक्ष गौरव सिन्हा, एएसआई पप्पू यादव, धम्मू यादव, पुजारी तारकेश्वर उपाध्याय मौजूद थे .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

