iप्रतिनिधि,मैरवा. थाना क्षेत्र के नौतन मोड़ के समीप मंगलवार की देर रात एक दर्जन से अधिक लोगों ने एक लकड़ी व्यवसायी के कार और ट्रक को क्षतिग्रस्त करते हुए मारपीट कर रुपये की छीनतई की तथा साथ ही एक व्यवसायी का अपहरण कर लिया .डायल 112 पुलिस टीम ने गस्त के दौरान सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. जिसके कुछ देर में ही पुलिस के दबाव में व्यापारी को छोड़ दिया. इस मामले में सीतापुर के नसीम ने मैरवा थाना में आवेदन देकर 10 पर नामजद और 5 अज्ञात को आरोपित किया है. पुलिस ने दो नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है.जिसमे मैरवा थाना क्षेत्र के फरछुवा गांव के मृत्युंजय यादव, प्रदीप यादव बताये जाते हैं. नसीम के अनुसार सिसवन से लकड़ी ट्रक में लेकर मैरवा नौतन मोड़ पर कांटा करवाकर कागज तैयार करवा रहे थे.उसी दौरान एक दर्जन से अधिक लोग आये लाठी से मारपीट कर ट्रक और कार के शीशा को क्षतिग्रस्त कर दिया. मेरे एक साथी पन्नू कुमार का अपहरण कर लेकर चले गये. जहां थाना को सूचना देने जाने के दौरान डायल 112 पुलिस टीम को सूचना दिया. जिसके बाद टीम ने हमला करने वाले दो युवक को गिरफ्तार कर थाना के हवाले कर दिया. उसके कुछ ही घंटों के बाद अपहरण करने वाले युवक को वे लोग छोड़ दिये. इस संबंध में एसडीपीओ चंदन कुमार ने बताया की दोनों लोग लकड़ी का व्यवसायी है.पैसा का विवाद सामने आ रहा है. पीड़ित के आवेदन पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

