10.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीवान में कूड़े के ढेर से मिलीं वीवीपैट पर्चियां

शहर के सराय थाना क्षेत्र के मौली के बथान मुहल्ले में सोमवार की शाम लोगों ने कूड़े के ढेर पर पॉलीथिन में भरीं वीवीपैट पर्चियां देखीं. देखते ही देखते आसपास के लोगों की भीड़ जुट गयी और विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता एवं कार्यकर्ता मौके पर पहुंचकर हंगामा करने लगे.

सीवान. शहर के सराय थाना क्षेत्र के मौली के बथान मुहल्ले में सोमवार की शाम लोगों ने कूड़े के ढेर पर पॉलीथिन में भरीं वीवीपैट पर्चियां देखीं. देखते ही देखते आसपास के लोगों की भीड़ जुट गयी और विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता एवं कार्यकर्ता मौके पर पहुंचकर हंगामा करने लगे. नेताओं का आरोप था कि ये पर्चियां महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र की हैं और इनमें एक दल विशेष के प्रत्याशी की पर्चियां अधिक हैं. इससे राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गयी. सूचना मिलते ही जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश, पुलिस अधीक्षक मनोज तिवारी, एसडीएम आशुतोष गुप्ता, एसडीपीओ अजय कुमार सिंह एवं नगर इंस्पेक्टर सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा. एसडीएम ने मौके से सभी पर्चियों को सावधानीपूर्वक इकट्ठा कराया और जांच के लिए अपने साथ ले गये. डीएम ने बताया कि प्रथम दृष्टया ये पर्चियां मॉक पोल की लग रही हैं, लेकिन ये बाहर कैसे आयीं, यह जांच का विषय है. उन्होंने कहा कि जांच में यदि किसी प्रकार की लापरवाही पायी गयी, तो कार्रवाई होगी. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और जांच पूरी होने तक संयम बनाये रखें. वहीं, सीवान के विधायक अवध बिहारी चौधरी ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel