मैरवा. मंगलवार को मैरवा नगर पंचायत कार्यालय में आवास के नाम पर अवैध तरीके से 10 हजार रुपये लेने का शिकायत कार्यपालक पदाधिकारी रविशंकर से किया गया है. इस मामले में नगर के वार्ड 1 के नवका टोला के सुभावती देवी ने इओ को पत्र देकर विकास मित्र पर कार्रवाई करने के लिए आवेदन दी है. इधर इओ को शिकायत मिलने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए आवास योजना में लगे स्थानीय कर्मी तथा सभी विकास मित्रों को हटा दिया गया है. उसके द्वारा दिये गये आवेदन में कहा गया है कि आवास के नाम पर विकास मित्र रानी देवी ने 30 हजार रुपये की मांग की थी. जिसमें मैंने 10 हजार रुपये दे दी थी. पैसा देने के बाद भी कई महीनों तक जल्द ही आवास मिलने की बात कह कर टालमटोल कर रहे थे. जब इस मामले में इओ से शिकायत करने की बात कही तो विकास मित्र के पति ने जीना मुहाल करने की धमकी दी. पीड़िता ने धमकी देने की बात को रिकार्डिंग कर ली है. उसने कार्यपालक पदाधिकारी से इस मामले में विकास मित्र पर कार्रवाई करते हुए आवास योजना का लाभ दिलाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

