प्रतिनिधि,सीवान.अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बैठक बुधवार को जिला संयोजक वेद प्रकाश चौहान की अध्यक्षता में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर मकदूम सराय में संपन्न हुई. प्रांत संगठन मंत्री राकेश मौर्य ने बैठक में हिस्सा लेते हुए पूर्व के कार्यक्रम की समीक्षा की. साथ ही कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया. उन्होंने कहा कि छात्रों के रुचि के अनुसार विद्यार्थी परिषद में अनेक आयाम कार्य गतिविधि है छात्रों को उनके रुचि वाले आयाम से जोड़ते हुए उन्हें देश और समाज के लिए कार्य करने के लिए प्रेरित करने है. साथ ही प्लस टू हाई स्कूल स्तर पर भी जाकर विभिन्न रचनात्मक कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थियों के गुणों का विकास करने के साथ साथ राष्ट्र और समाज के प्रति उनके कर्तव्यों से अवगत करवाना चाहिए. इस दौरान बैठक में विभिन्न संगठनात्मक पर्यावरणीय, सामाजिक स्थानीय शिक्षा के मुद्दे पर महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा किया गया. बैठक में विभिन्न संगठनात्मक विषयों पर कार्यशालाओं के आयोजन द्वारा कार्यकर्ता क्षमता का विकास, पर्यावरण तथा सेवा की गतिविधियों से विद्यार्थियों को जोड़ने के लिए विभिन्न प्रकार की रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन करने पर बल दिया गया. मौके पर प्रदेश सह मंत्री मनोज गुप्ता विभाग संयोजक अनीश कुमार ,छात्रा सह प्रमुख बबली दीक्षित,नवीन सोलंकी ,दीपक राय ,पवन कुमार,गोलू दुबे ,सूरज कुमार,प्रतीक मिश्रा,विक्की कुशवाहा,अजय यादव,करिश्मा कुमारी,रागनी कुमारी हर्ष राज ,अभिषेक कुमार,परिषद के अन्य सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है