15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चार अक्तूबर तक शहर में दोपहर बाद वाहनों के प्रवेश पर रोक

दुर्गा पूता पर शहर में लगने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने 29 सितंबर से लेकर 4 अक्तूबर तक सीवान शहर में छोटी-बडी वाहनों केे प्रवेश को प्रतिबंधित करते हुए रूट डायवर्ट कर दिया गया है. प्रतिबंध का दोपहर बाद 2 बजे से रात 2 बजे तक लागू होगा. इस दायरे से इमरजेंसी वाहन को अलग रखा गया है.

प्रतिनिधि, सीवान. दुर्गा पूता पर शहर में लगने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने 29 सितंबर से लेकर 4 अक्तूबर तक सीवान शहर में छोटी-बडी वाहनों केे प्रवेश को प्रतिबंधित करते हुए रूट डायवर्ट कर दिया गया है. प्रतिबंध का दोपहर बाद 2 बजे से रात 2 बजे तक लागू होगा. इस दायरे से इमरजेंसी वाहन को अलग रखा गया है. जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि छोटपुर से गोपालगंज मोड, ललित बस स्टैंड, सुदर्शन चौक, दारोगा राय कॉलेज की ओर जाने वाली वाहन को प्रतिबंधित किया गया है. ये सभी वाहन बाइपास से हरदिया मोड़ होते हुए, स्टेशन से आंदर पुल होते हुए आंदर एवं मैरवा की ओर जायेंगे. मैरवा से आने वाली सभी छोटी-बडी वाहन रेनुआ, आंदर पुल, स्टेशन होते हुए हरदिया की ओर जायेगी. स्टेशन से पुरानी किला रोड, चिकटोली मोड, एवं बबुनिया मोड़ की ओर जाने वाली सभी तिनपहिया, चारपहिया एवं बड़े वाहन का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है. ये सभी वाहन हरदिया होते हुए तरवारा कर ओर निकलेगी. वैशाखी मोड़, तरवारा से बबुनिया की तरफ आने वाली सभी छोटी-बड़ी वाहन का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है. वहीं रामाजी चौधरी मोड़ से अस्पताल मोड की ओर जाने वाली सभी छोटी-बडी वाहन का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. बडहडिया बाईपास से स्टेशन की ओर जाने वाली सभी छोटी-बडी वाहन जैन स्वीट्स से तरवारा मोड़ की तरफ हरदिया मोड होते हुए स्टेशन की ओर जाएगी. इमैनुएल मोड़ से महिला थाना होते हुए नई किला से नवलपुर की ओर जाने वाली ई रिक्शा, चारपहिया वाहन एवं दोपहिया वाहन को प्रतिबंधित किया गया है. श्रीनगर स्टेट बैंक गली से नवलपुर की ओर जाने वाली तिनपहिया, चारपहिया वाहन, एवं बड़ी वाहन को प्रतिबंधित कर दिया गया है. झुनापुर से महादेवा थाना होते हुए जेपी चौक आने वाली सभी इ-रिक्शा, चारपहिया वाहन एवं सभी प्रकार के वाहन का प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel