9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जाम में सड़क पर रेंगते रहे वाहन

साेमवार को शहर की सड़कों पर जाम में फंस कर हर कोई जुझता नजर आया.गोपालंगज मोड़ से लेकर तरवारा मोड़ तक जाम की तस्वीर एक जैसी ही रही.दिन में कई बार तो जाम में एंबुलेंस भी फंसे हुए नजर आये.उधर जाम से राहत दिलाने के लिये तैनात ट्रैफिक पुलिस भी कई बार असहाय दिखी.जाम की स्थिति मुख्य मार्ग पर शाम ढलने के बाद भी बनी रही.

प्रतिनिधि,सीवान. साेमवार को शहर की सड़कों पर जाम में फंस कर हर कोई जुझता नजर आया.गोपालंगज मोड़ से लेकर तरवारा मोड़ तक जाम की तस्वीर एक जैसी ही रही.दिन में कई बार तो जाम में एंबुलेंस भी फंसे हुए नजर आये.उधर जाम से राहत दिलाने के लिये तैनात ट्रैफिक पुलिस भी कई बार असहाय दिखी.जाम की स्थिति मुख्य मार्ग पर शाम ढलने के बाद भी बनी रही. .सोमवार को सरकारी दफ्तरों से लेकर कचहरी तक तथा स्कूल कॉलेजों के खुलने से स्वाभाविक तौर पर अचानक भीड़ सड़कों पर बढ़ गयी. शहर में लगातार बढ़ती जाम की समस्या ने नागरिकों का जीना मुश्किल कर दिया है. मुख्य बाजार, अस्पताल रोड, स्टेशन रोड, गोपालगंज मोड़ जैसी जगहों पर रोजाना जाम लगने से पैदल चलना तक दूभर हो गया है.सोमवार को स्थिति और ही विकराल हो गयी. सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों, मरीजों, व्यापारियों तथा दैनिक यात्रियों को हुयी.नागरिकों की शिकायत है कि सड़क किनारे अतिक्रमण, इ-रिक्शा व ठेला-रिक्शा की मनमानी पार्किंग तथा ट्रैफिक पुलिस की कमी के कारण जाम की समस्या भयावह होती जा रही है. कई बार एंबुलेंस घंटों तक जाम में फंस जाती है, जिससे मरीजों की जान पर बन आती है.व्यापार, शिक्षा और आपात सेवाएं प्रभावित जाम की समस्या से दुकानदारों का कारोबार प्रभावित हो रहा है, स्कूली बच्चों को समय पर स्कूल पहुंचना कठिन होता जा रहा है और कई बार मरीज समय पर अस्पताल तक नहीं पहुंच पाते हैं. नागरिकों का कहना है कि ट्रैफिक पुलिस की संख्या बढ़ने के बाद भी राहत नहीं मिल पा रही है. अतिक्रमण से बढ़ी सर्वाधिक परेशानी नागरिक संस्थायें लगातार प्रशासन से सड़क किनारे अतिक्रमण हटाने, समुचित पार्किंग व्यवस्था लागू करने और ट्रैफिक नियंत्रण के लिए पर्याप्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की मांग करती रही हैं.प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाने, पार्किंग स्थल बनवाने और जाम नियंत्रण के दावे किए जाते रहे हैं, लेकिन समस्या फिलहाल जस की तस बनी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel