सीवान/जीरादेई. शैक्षणिक सत्र 2024-25 के समापन के दौरान प्रारंभिक विद्यालयों की कक्षा तीन से आठवीं तक के विद्यार्थियों की संपन्न लिखित वार्षिक परीक्षा की उत्तर- पुस्तिकाओं का मूल्यांकन सभी सीआरसी स्तर पर पूरा हो गया. मूल्यांकन के लिए जिला में 298 केंद्र बनाये गये थे. जीरादेई प्रखंड के 16 सीआरसी पर मूल्यांकन कार्य किया गया. बीइओ डॉ राजकुमारी के निर्देश में शिक्षक प्रेम किशोर पाण्डेय की मॉनिटरिंग में संकुल संसाधन केंद्र उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय चंदौली-गंगौली में मूल्यांकन के लिए प्रतिनियुक्त परीक्षक द्वारा उत्तर- पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा कर लिया गया है. पहली और दूसरी कक्षा के बच्चों का मूल्यांकन विद्यालय स्तर पर ही किया गया है. बच्चों के प्राप्त अंकों को ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर भी दर्ज किया जा रहा है. संकुल संसाधन केंद्र उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बढ़ेया के प्रधानाध्यापक रामाशंकर बैठा ने बताया कि मूल्यांकन पूरा होने के पश्चात सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में 29 मार्च को शिक्षक-अभिभावक बैठक आयोजित की जायेगी. जिसमें बच्चों के रिजल्ट कार्ड अभिभावकों को सौंपे जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

