प्रतिनिधि, सीवान. जिले के अनुदानित डिग्री कॉलेज, इंटरमीडिएट कॉलेज एवं माध्यमिक विद्यालयों के वित्तरहित कर्मियों ने सरकार के रवैया के खिलाफ हल्ला बोल आंदोलन शुक्रवार से शुरू कर दिया. अनुदान नहीं वेतनमान फोरम द्वारा पटना में मुख्यमंत्री का घेराव एवं जेल भरो अभियान का आह्वान किया गया है. फोरम द्वारा तीन सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री का घेराव और जेल भरो आंदोलन के निर्णय में प्रदेश के सभी वित्तरहित कर्मी शामिल होंगे. शुक्रवार को दारोगा प्रसाद राय कॉलेज परिसर में प्रो मो रज़ी अहमद की अध्यक्षता में जिला के अनुदानित डिग्री कॉलेज, इंटर कॉलेज और माध्यमिक विद्यालय के कर्मियों की बैठक हुई. बैठक का संचालन प्रो वीरेंद्र कुमार यादव भोजपुरिया द्वारा किया गया. समीक्षा और संकल्प बैठक में फोरम के प्रांतीय संयोजक प्रो रौशन कुमार सहित सैकड़ो कर्मी शामिल हुए. वहीं पटना के आंदोलन को सफल बनाने के लिए कई निर्णय लिए गए. जिला स्तर पर टीम गठित किया गया. निर्णय लिया गया कि सक्रिय कर्मियों द्वारा सभी डिग्री कॉलेज, इंटर कॉलेज और माध्यमिक स्कूल में जाकर साथियों से संपर्क स्थापित किया जायेगा. शिक्षा समिति की अनुशंसा लागू कराने के उद्देश्य से सभी जनप्रतिनिधियों, मंत्री, एमपी, एमएलए, एमएलसी का क्षेत्र में घेराव होगा. सभी शिक्षक और स्नातक विधान पार्षद से आगामी सत्र का बहिष्कार कर विधान मंडल में ही धरना पर बैठने का आग्रह करेंगे. बैठक में जिला में अवस्थित विभिन्न वित्तानुदानित संस्थाओं के कर्मियों द्वारा सरकार के खिलाफ आक्रोश प्रकट किया गया. कर्मियों ने सरकार से शिक्षा समिति की अनुशंसा को अविलंब लागू करने की मांग की और वित्तनुदानित कर्मियों के साथ न्याय करने की अपील की. कार्यक्रम के अंत में जिला संयोजक सीवान प्रो दीनबंधु यादव द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया. बैठक में माध्यमिक विंग के प्रांतीय उपसंयोजक रंजीत कुमार, रीजनल कोआर्डिनेटर सारण प्रो बृजेश कुमार, प्रांतीय अभियान पर्यवेक्षक प्रो प्रेमशंकर, जिला संयोजक सारण प्रो अरविंद गिरी, जिला उपसंयोजक डिग्री विंग प्रो बीरेंद्र यादव, डा कृष्ण कुमार सिंह, धनंजय श्रीवास्तव, प्रो दिनेश कुमार यादव उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

