13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हार्वेस्टर की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत

मंगलवार को दोपहर गभीरार गांव के दियारा में हार्वेस्टर की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत हो गयी. जिसके बाद गांव ने कोहराम मच गया. घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलते परिजन और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे मरनेबालों में गभीरार गांव के मनोज साह की 40 वर्षीय पत्नी कौशल्या देवी और श्यामा महतो की 52 वर्षीय पत्नी चंपा देवी हैं.

प्रतिनिधि,रघुनाथपुर. मंगलवार को दोपहर गभीरार गांव के दियारा में हार्वेस्टर की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत हो गयी. जिसके बाद गांव ने कोहराम मच गया. घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलते परिजन और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे मरनेबालों में गभीरार गांव के मनोज साह की 40 वर्षीय पत्नी कौशल्या देवी और श्यामा महतो की 52 वर्षीय पत्नी चंपा देवी हैं. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुंच मामले की इस मामले में थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर विजय कुमार चौधरी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम में भेज दी गई हैं. बताया जा रहा है कि कंबाइन हार्वेस्टर चालक दियरा इलाके में ऊंचाई पर गेहूं का फसल काट रहा था. नीचे ढलान में महिलाएं मवेशी के लिए घास काट रही थी. उसी क्रम में कंबाइन हार्वेस्टर नीचे खाई में ढुलक गया. जिसके चलते चारा काट रही दोनों महिलाएं चपेट में आ गयी. हादसे के बाद गांव में पसरा मातमी सन्नाटा हादसे की खबर जिसे भी मिली उसकी आंखें नम हो गयी.मनोज साह व श्यामा महतों के घरवालों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है. मृतका कौशिल्या देवी की चार पुत्री व पुत्र हैं. सभी नाबालिग हैं सबसे छोटा पुत्र अभी तीन साल का है. उधर दूसरा मृतका चंपा देवी की चार पुत्री एक पुत्र हैं. एक पुत्री की मात्र शादी की थी. गभीरार पंचायत की मुखिया गणेश मल्लाह ने मृतक के परिवार वालों को तीन तीन हजार की कबीर अंत्योष्टि की राशि दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel