भगवानपुर हाट. प्रखंड क्षेत्र में पंचायत उपचुनाव के तहत बीडीसी के दो पदों पर प्रतिनिधियों के चयन के लिए मतदान होगा. बुधवार को नाम वापसी की अंतिम तिथि समाप्त होने तक किसी भी प्रत्याशी ने अपना नामांकन वापस नहीं लिया, जिससे अब संबंधित सीटों पर मतदान की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. आरओ सह बीडीओ कुमार विशाल एवं एआरओ राकेश कुमार ने जानकारी दी कि नामांकन पत्रों की संवीक्षा में दाखिल सभी छह पर्चे वैध पाये गये. इनमें बीडीसी के दो पदों के लिए चार और वार्ड सदस्य के दो पदों के लिए दो प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था. खेढ़वां पंचायत के बीडीसी क्षेत्र संख्या 05 से तारकेश्वर महतो और संजय गुप्ता मैदान में हैं. जबकि मिरजुमला पंचायत के बीडीसी क्षेत्र संख्या 13 से बेबी देवी और उमेश कुमार के बीच मुकाबला होगा.इन दोनों क्षेत्रों में मतदान कराया जायेगा. वहीं वार्ड सदस्य पद के लिए खेढ़वां पंचायत के वार्ड संख्या 09 से माया देवी तथा बड़कागांव पंचायत के वार्ड संख्या दो से सलाउद्दीन अंसारी ने एकमात्र प्रत्याशी के रूप में पर्चा दाखिल किया है.किसी प्रतिद्वंद्वी के न होने के कारण दोनों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया जायेगा.अब प्रशासन द्वारा बीडीसी पद के दोनों क्षेत्रों में शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान कराने की तैयारी शुरू कर दी गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

