सिसवन. चैनपुर थाना अंतर्गत खलका बाजार के समीप से छापेमारी कर पुलिस ने दो युवकों को एक कट्टा, दो कारतूस एवं 20 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष गौरव सिन्हा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दो लोग शराब की तस्करी के फिराक में है. सूचना पर पुलिस पदाधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. युवक पुलिस को देखकर भागने लगे. जिसे पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ा लिया. जिसकी तलाशी लेने पर हथियार एवं देशी शराब बरामद किया गया. दोनों युवक चैनपुर गांव के राहुल यादव और हिमांशु कुमार है. जिसे गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया. 80 लोगों पर हुई 107 की निरोधात्मक कार्रवाई प्रतिनिधि, हसनपुरा. मुहर्रम पर्व को ले कानून-व्यवस्था सुव्यवस्थित रखने के लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन ने 80 लोगों के खिलाफ धारा 107 की निरोधात्मक कार्रवाई की गई है.ताकि त्यौहार शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो सके. इस मामले में थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने बताया कि जिन लोगों पर 107 की कार्रवाई की गई है, वे पूर्व में विभिन्न सामाजिक या सांप्रदायिक मामलों में लिप्त रहे हैं या फिर उन पर शांति भंग करने की आशंका जताई गई थी. ऐसे लोगों से बॉन्ड भरवाया गया है कि वे सार्वजनिक शांति भंग नहीं करेंगे, अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और सीसीटीवी कैमरे से निगरानी भी की जा रही है.वहीं त्यौहार को आपसी सौहार्द पूर्वक मनाने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

