प्रतिनिधि,गुठनी. थाना क्षेत्र के जतौर बाजार के बौना बाबा मंदिर समीप मंगलवार की देर रात पुलिस ने शराब की खेप आने की सूचना मिलने के बाद आसपास के इलाकों में जांच शुरू कर दिया. जतौर बाजार के समीप यूपी की तरफ से आ रही लग्जरी कार को रोक कर जांच किया गया. जांच के दौरान लग्जरी कार से 114 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि जतौर बाजार के समीप कार सहित 114 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. इस कार्रवाई में कार सवार दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तस्कर की पहचान वैशाली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के सररिया गांव निवासी सिकंदर पासवान व मनीष कुमार को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. ऑटो के धक्के से युवक घायल भगवानपुर हाट.थाना क्षेत्र के पीएनबी शाखा के पास एनएच-331 पर सड़क किनारे खड़े एक युवक को एक ऑटो चालक ने पीछे से धक्का मार दिया और मौके से फरार हो गया. हादसे में सारण जिला के सहाजीतपुर थाना क्षेत्र के पिपरा निवासी अभिनाश कुमार घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने घायल युवक को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुर हाट में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उनका इलाज किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

