सीवान. जिले में खरीदे गये धान की मात्रा व सीएमआर की गुणवत्ता की जांच को लेकर टीम ने कई स्थानों का निरीक्षण किया. टीम में उपमुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सारण प्रमंडल अनिल कुमार, संयुक्त निबंधक सहयोग समितियां सारण प्रमंडल छपरा सैयद मसरुक आलम व डीएसओ सीमा कुमारी शामिल रही. निरीक्षण के दौरान दो राइस मिल विभिन्न कारणों से बंद मिलीं. इस दौरान बिस्कोमान सीएमआर सेंटर, हुसैनगंज सीएमआर सेंटर, एमएस सिंह राइस मिल रामपुर टोला हसनपुरा, महुआरी पैक्स राइस मिल, सीवान सदर में गैसी फायर, सीवान सदर प्रखंड में सीएमआर संग्रहण केंद्र संख्या 26, गोरेयाकोठी पैक्स समेत कई अन्य पैक्स की जांच की गयी. जांच के क्रम में सीवान सदर प्रखंड में महुआरी पैक्स राइस मिल बंद पायी गयी. जांच टीम को बताया गया कि बिजली की आपूर्ति बंद है, इसलिए मिल चालू नहीं है. तकनीकी कारणों से एक और राइस मिल चालू स्थिति में नहीं मिला. उधर, जांच में यह देखने को मिला कि जिले में जिस रफ्तार से ट्रकों से चावल आना चाहिए, वह नहीं आ रहा है. जांच में धान व चावल की गुणवत्ता सही पायी गयी. संयुक्त निबंधक सहयोग समितियां सारण प्रमंडल छपरा सैयद मसरुक आलम ने बताया कि कई राइस मिल व पैक्स में खरीदे गये धान की मात्रा व सीएमआर की गुणवत्ता की जांच की गयी है. एक मिल के बंद होने का कारण बिजली आपूर्ति नहीं होना व एक अन्य का तकनीकी कारण बताया गया है. अन्य जानकारी भी जांच में मिली है. कई जगहों पर जांच के दौरान जिला सहकारिता पदाधिकारी सौरव कुमार, सीएमआर एजीएम विवेक रंजन व आदित्य रंजन भी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

