सीवान. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सीवान- गोपालगंज मुख्य मार्ग स्थित अमलोरी के समीप स्कॉर्पियो और इ रिक्शा की आमने-सामने की टक्कर में इ रिक्शा पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जबकि स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गयी. घायलों में इ रिक्शा चालक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विदुरती हाता पुलिस लाइन निवासी संजय राम जबकि रिक्शा पर सवार गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के आज्ञा गांव निवासी पूनम कुमारी शामिल है. बताया जाता है कि पूनम सरसर स्थित बीएड कॉलेज में परीक्षा देने के लिए गई थी.जो परीक्षा देने के बाद इ रिक्शा पर सवार होकर जैसे ही चली की सामने से आ रही तेज रफ्तार स्कार्पियो ने अनियंत्रित होकर रिक्शा में ठोकर मार दिया. जिसमें ई रिक्शा में सवार चालक और पूनम गंभीर रूप से घायल हो गए. जबकि स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई. स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां दोनों का इलाज किया गया. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस स्कॉर्पियो और ई रिक्शा को जप्त कर थाना लेकर चली गई. मामले में थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास ने बताया कि अब तक आवेदन नहीं मिला है आवेदन मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

