बड़हरिया. प्रखंड स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन मंगलवार जीएम हाइ स्कूल, बड़हरिया के खेल मैदान में कबड्डी, साइकिलिंग, बॉलीवाल आदि खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ. इस दौरान कबड्डी अंडर-14 व अंडर-16 बालक वर्ग में कुल- 266 व कबड्डी अंडर -14 व अंडर16 बालिका वर्ग में कुल-224 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. चल रही प्रखंड स्तरीय मशाल 2024 खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन कबड्डी मुकाबलों में अंडर-16 बालक वर्ग में उमावि सुंदरी प्रथम, रसूलपुर द्वितीय व उमावि भामोपाली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.कबड्डी अंडर -16 बालिका वर्ग में जीएम हाइ स्कूल बड़हरिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं बालक वर्ग अंडर-14 में उमवि महबूबछपरा ने प्रथम, उमवि रसूलपुर ने द्वितीय व हरदोबारा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. वहीं साइकिलिंग अंडर-14में हथिगाईं के छात्र शशिकांत कुमार ने प्रथम, उमावि तेतहली के छात्र मो अफजल हसन ने द्वितीय व उमवि कोइरीगांवा के पंकज कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. जबकि साइकिलिंग अंडर-14 बालिका वर्ग में उमावि की नेहा ने प्रथम ,उमवि दीनदयालपुर की नाजिनी खातून ने द्वितीय व उमवि कोइरीगांवा की अनु कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. साइकिलिंग अंडर-16 बालिका वर्ग में उमावि भोपतपुर की झलक कुमारी प्रथम, प्रोजेक्ट कन्या उमावि भदायं की जूही वर्मा ने द्वितीय और उमावि जगतपुरा की अंजलि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.वहीं अंडर-16 बालक वर्ग में उमावि भलुई के रोशन कुमार, हाइ स्कूल दीनदयालपुर के छात्र प्रिंस ने द्वितीय व उमावि आलापुर के छात्र श्रवण महतो ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. शुरुआत कबड्डी मैच से हुई.मौके पर बीइओ राजीव कुमार पांडेय,शिक्षक नेता डॉ अनिल कुमार सिंह,एचएम एहसानुल्लाह, सत्येंद्र पांडेय ने खेलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. आयोजन को सफल बनाने में डॉ जीतेंद्र कुमार, नेयाज अहमद, जगदीश कुमार, आशीष रंजन, नवीन पाल,धर्मेंद्र सिंह, रेयाज आलम, प्रेमशंकर सिंह, अनिल मांझी, रामनरेश राम, कमाल रोशन, अनिल सिंह, शंभूनाथ सिंह आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

