प्रतिनिधि, बसंतपुर.एनएच 331 पर बसंतपुर थानाक्षेत्र के सूर्यपुरा मसान माई स्थान के समीप मंगलवार की शाम दो बाइकों की हुई सीधी भिड़ंत में दोनों बाइकों के चालक व एक किशोर घायल हो गया. आसपास के लोगों ने तीनों घायलों को आनन फानन में बसंतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया. जहां ड्यूटी में तैनात डा. राजीव रंजन ने तीनों घायलों का प्राथमिक उपचार शुरू किया. प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने गंभीर रूप से घायल जानकीनगर के राकेश कुमार (26) व चमनपुरा के अजीज आलम (30) को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. वहीं आंशिक रूप से घायल किशोर व चमनपुरा के शाहिद राजा (11) का इलाज बसंतपुर सीएचसी में करने के बाद परिजनों के साथ घर भेज दिया गया. दोनों पक्षों ने दर्ज करायी प्राथमिकी बड़हरिया. थाना क्षेत्र के औराई में दो पक्षों ने विवाद के बाद जमकर मारपीट हो गयी थी. जिसमें आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को चोटें आई थीं. और इसके बाद तनाव का माहौल बन गया था. मंगलवार को दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ आवेदन देकर एफआइआर दर्ज कराया है. औराईं के मुस्तफा खान के आवेदन देकर वहीं के संदेश कुमार, अमित सोनी, धर्मेंद्र प्रसाद,सुमंत साह, दया साह सहित 39 लोगों नामजद किया है. वहीं दूसरे पक्ष की ओर से अर्जुन पासी के पुत्र रंजन कुमार के आवेदन पर 42 लोगों के खिलाफ एफआइआर कर कार्रवाई की मांग की है. थानाध्यक्ष रुपेश कुमार वर्मा ने बताया कि पुलिस की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है