प्रतिनिधि, भगवानपुर हाट (सीवान) भगवानपुर थाना क्षेत्र के मोरा पकवानटोला गांव के पास पटहटा चंवर स्थित ईंट भट्ठा के पानी भरे गड्ढे में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गयी. तीनों बच्चे आपस में दोस्त थे और शुक्रवार की शाम गड्ढे के पानी में नहाने गये थे. मृतकों में गांव के रंगीला सिपाही यादव का पुत्र अजीत कुमार (10 वर्ष), हरिकिशोर राय का पुत्र अमन कुमार (10 वर्ष) और पंकज यादव का पुत्र बृजेश कुमार (8 वर्ष) शामिल हैं. अजीत और अमन गांव के ही स्कूल में क्लास चार और ब्रजेश कक्षा तीन का छात्र था. इस हृदयविदारक घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है. बताया जाता है कि अजीत, अमन और बृजेश शुक्रवार की शाम घर से बिना बताये पास के चिमनी गड्ढे में नहाने चले गये थे. देर शाम तक जब तीनों घर नहीं लौटे, तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. काफी देर तक कोई सुराग नहीं मिला. रात में किसी ग्रामीण ने चिमनी के गड्ढे के किनारे कपड़े और चप्पल देखे. इसके बाद ग्रामीणों ने खोज शुरू की. देर रात एक बच्चे का शव गड्ढे से निकाला गया. घटना की जानकारी मिलते ही सीओ धीरज कुमार पांडेय और एसआइ मुनेश्वर प्रसाद व सत्यपाल सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पूरी रात खोजबीन चली. शनिवार की सुबह दो अन्य बच्चों के शव भी पानी से बाहर निकाले गये. पुलिस ने तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया. अमन की मां चिंता देवी, बृजेश की मां निर्मला देवी और अजीत की मां अनीता देवी पुत्रों के शव को देखकर बदहवास हो गयी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है