प्रतिनिधि. गुठनी. प्रखंड मुख्यालय के बलुआ स्थित राम जानकी मंदिर परिसर में नौ दिवसीय श्रीविष्णु महायज्ञ के लिए रविवार की सुबह भव्य कलशयात्रा निकाली गयी. कलशयात्रा राम जानकी मंदिर परिसर से होते हुए बसुहारी, सेलौर, गुठनी चौराहा, मुख्य बाजार, पटेल चौक, मटीकोडवा, योगियाडीह, हनुमानगंज, बलुआ बाजार होकर ग्यासपुर गांव के समीप सरयू नदी के घाट पर पहुंची. शोभायात्रा में शामिल साधु संतों के सरयू नदी के पूजन उपरांत श्रद्धालु कन्या व महिलाओं सहित अन्य लोगों ने जल भरा और वापस मंदिर आकर यज्ञ मंडप में कलश स्थापित किया. शोभायात्रा का जगह -जगह पर ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया गया. रामजानकी मंदिर परिसर में 21 वर्षों बाद यह नौ दिवसीय विष्णु महायज्ञ का आयोजन किया गया है. कलशयात्रा में ढोल नगाड़े हाथी घोड़े रथ और झांकियां भी निकाली गई यज्ञ के आचार्य पंडित गिरिवरधर पाण्डेय ने बताया कि महायज्ञ में वाराणसी से वैदिक विद्वानों की टीम आई हुई है. जिनके द्वारा धार्मिक अनुष्ठान से पूजा हवन और महायज्ञ के सारे विधि कराये जायेंगे. मौके पर हरेराम गुप्ता, शैलेंद्र तिवारी, धर्मेंद्र यादव, धर्मदेव यादव, अजय कुमार प्रजापति, प्रिंस तिवारी, सत्य प्रकाश विश्वकर्मा, राजेश कुमार त्रिपाठी, धर्मेंद्र कुशवाहा, अभिषेक यादव मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है