19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

85 फुट के ताजिया को देखने पहुंचे हजारों लोग

प्रखंड के भीखपुर गांव में बनने वाले दो बड़े ताजिया जुलूस रविवार की दोपहर बाद निकाला गया. ताजिया जुलूस देखने के लिए क्षेत्र के अलग अलग गांवों के हजारों की संख्या में लोग पहुंचे.

सिसवन. प्रखंड के भीखपुर गांव में बनने वाले दो बड़े ताजिया जुलूस रविवार की दोपहर बाद निकाला गया. ताजिया जुलूस देखने के लिए क्षेत्र के अलग अलग गांवों के हजारों की संख्या में लोग पहुंचे. अंजुमन आब्बासिया में बने 85 फुट ऊंची ताजिया व अंजुमन रिजविया में बने 80 फुट की ताजिया आकर्षण का केंद्र रहा. दोनों ताजियों का मिलान चौक पर मिलन होने के बाद उसे दहा नदी तट पर कर्बला मैदान में ले जाया गया, जहां ताजियों का पहलाम किया गया. चौक से ताजिया उठाने के पहले खान मंजिल के पास से अलम के साथ जंजीरी मातम शुरू हुआ. इसमें छोटे-बड़े बुजुर्ग ने जंजीर से मातम करते हुए मिलन चौक पहुंचे. विधि व्यवस्था को लेकर सीओ पंकज कुमार, बीडीओ राजेश कुमार पुलिस बल के साथ मौजूद रहे. इधर थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर मोहर्रम को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बढाई थी. कुछ जगहों पर ड्रोन से भी निगरानी की गई. सिसवन थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के ग्यासपुर, भीखपुर, उबधी, रामपुर, घुरघाट सहित अनेक जगहों पर पुलिस द्वारा मुहर्रम को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई थी. पुलिस द्वारा ड्रोन कैमरा के माध्यम से निगरानी की गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel