19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शत्रुघ्न समेत तेरह नामजद पुलिस की पकड़ से दूर

तिहरे हत्यकांड काे लेकर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये सोमवार को भी पुलिस ने कई स्थानों पर दबिश दी.इस मामले में घटना का मुख्य अभियुक्त शत्रुघ्न सिंह उर्फ काका समेत तेरह आरोपी अभी भी पुलिस पकड़ से दूर हैं.जिसको लेकर पुलिस पर दबाव बढ़ता जा रहा है.

प्रतिनिधि,भगवानपुर हाट. तिहरे हत्यकांड काे लेकर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये सोमवार को भी पुलिस ने कई स्थानों पर दबिश दी.इस मामले में घटना का मुख्य अभियुक्त शत्रुघ्न सिंह उर्फ काका समेत तेरह आरोपी अभी भी पुलिस पकड़ से दूर हैं.जिसको लेकर पुलिस पर दबाव बढ़ता जा रहा है. थाना क्षेत्र के मलमलिया चौक पर शुक्रवार को तीन लोगों की हत्या मामले में तीसरे दिन रविवार को एफआइआर दर्ज की गई.मृतक मुन्ना सिंह के भाई प्रमोद सिंह के आवेदन पर यह प्राथमिकी दर्ज की गई, जिसमें कुल 20 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है.एफआईआर में कौड़िया फतेह राय के टोला शत्रुघ्न सिंह उर्फ काका, केदार सिंह, रामकिशोर सिंह, सूरज कुमार, किसन कुमार, कंचन कुमार उर्फ किशु, दीपक कुमार, अमित कुमार सिंह, रूपेश कुमार सिंह, मलमलिया के पवन कुमार, सुघरी के कल्याण कुमार, सरसैया के प्रतीक कुमार उर्फ छोटू, सारण जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के बेलकुंडा निवासी अभिमन्यु सिंह, ड्राइवर विजेन्द्र यादव, सोनू सिंह, अकबर अली अंसारी, उसका पुत्र मेराज हुसैन, मलमलिया के राजू प्रसाद और अजय प्रसाद और सिंह ब्रदर्स पेट्रोल पंप के डीलर देवनारायण सिंह को भी आरोपी बनाया गया है.पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सात आरोपितों अभिमन्यु सिंह, रूपेश कुमार सिंह, दीपक कुमार, अकबर अली अंसारी, मेराज हुसैन, अजय प्रसाद और राजू प्रसाद को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.महाराजगंज सीडीपीओ राकेश रंजन के अनुसार, अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. वहीं पुलिस की निगरानी और गश्त लगातार जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel