भगवानपुर हाट. थाना क्षेत्र के बंकाजुआ मठिया गांव में चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाते हुए लगभग छह लाख रुपये से अधिक की संपत्ति चोरी कर ली. गृहस्वामी नागेन्द्र भारती ने मंगलवार को थाने में आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है. नागेन्द्र भारती ने बताया कि वे अपनी पत्नी के इलाज के लिए कुछ दिन पूर्व पुत्र के पास कोलकाता गए हुए थे. इस दौरान उनका घर बंद था. 9 नवंबर की शाम गांव के पड़ोसियों ने फोन कर सूचना दी कि उनके घर का दरवाजा टूटा हुआ है और अंदर सामान बिखरा पड़ा है. जब उन्होंने लौटकर घर की जांच की, तो देखा कि अलमारी और बक्से टूटे हुए थे तथा सारा कीमती सामान गायब था. चोरों ने लगभग साढ़े चार लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण, नब्बे हजार रुपये नकद, पीतल, तांबे एवं चांदी के बर्तन, जमीन एवं फिक्स डिपॉजिट से जुड़े कागजात तथा कपड़े आदि चोरी कर लिए हैं. घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

