15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घर में घुस चोरों ने की लाखों की चोरी

थाना क्षेत्र के सिरसांव मठिया में बंद घर में वेंटिलेटर के सहारे घुस कर चोरों ने कीमती सामान, ज्वेलरी एवं अन्य सामान लेकर फरार हो गए है.

प्रतिनिधि, दरौंदा. थाना क्षेत्र के सिरसांव मठिया में बंद घर में वेंटिलेटर के सहारे घुस कर चोरों ने कीमती सामान, ज्वेलरी एवं अन्य सामान लेकर फरार हो गए है. पीड़ित विजय भारती उर्फ अदालत भारती ने बताया कि मेरे चाचा परशुराम भारती के निधन के बाद सारे क्रियाकर्म के बाद एक सप्ताह पहले घर बंद कर हम एवं उनके परिवार के लोग जमशेदपुर चले गए. मंगलवार को हम लौट कर गांव आया तो बाहर मुख्य गेट का ताला खोल कर घर में जाना चाहा, लेकिन अंदर से कुंडी बंद था. इसके बाद मैं बांस की सीढ़ी के सहारे छत के माध्यम से अंदर जाकर कुंडी खुलवाया. जब घर के अंदर जाकर देखा तो सभी कमरे का ताला टूटा था और पेटी, बॉक्स, अटैची एवं अलमीरा की कुंडी टूटी थी और समान इधर उधर बिखरा हुआ था. मैने स्थानीय थाना को सूचना दिया. जिसके बाद एएसआइ नीरज कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल किया. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि मेरी भगिनी की शादी होने वाली है. जिसकी खरीदारी कर समान घर में बंद कर हम लोग चले गए थे. इसमें कीमती सामान, गहने एवं अन्य सामान थे. इस मामले में पीड़ित ने थाने में आवेदन दिया है. पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel