प्रतिनिधि, बड़हरिया. थाना क्षेत्र के कोइरीगांवा पानी टंकी के पास शिव मंदिर से महज 100 मीटर की दूरी पर चोरों ने शनिवार की रात में को बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया. जिसमें एक लाख रुपये नकद और ढाई लाख रुपये के गहने सहित करीब साढ़े तीन लाख रुपये की संपत्ति चोरों ने चोरी कर ली. घटना के संबंध में वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि 15 नवंबर की शाम छह बजे पूरा परिवार जामो थाना क्षेत्र के अपने पैतृक गांव हेतिमपुर गया था. वहां उनके बड़े भाई नन्दलाल शर्मा के निधन 15 नवंबर को सतधन का कार्यक्रम था. उनके तमाम परिजन रातभर वहीं रुक गये. खाली घर देखकर चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया. 16 नवंबर की सुबह करीब नौ बजे जब उनके परिजन कोइरीगांवा स्थित अपने घर लौटे तो पाया कि उनके घर के मेन गेट का ताला टूटा हुआ था और चोरों गेट को सटा दिया था, ताकि बाहरी लोगों को यह पता नहीं चल सके कि घर कोई घुसा था. उन्होंने जब घर के अंदर जाकर देखा तो पता चला कि घर में रखी अलमारी तोड़ दी गई है और अलमारी से चोरों ने एक लाख रुपये नकद और करीब ढाई लाख रुपये के जेवरात सहित अन्य सामानों की चोरी कर ली है. इधर चोरी घटना की जानकारी होते ही मकान मालिक वीरेंद्र शर्मा ने 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने घटना का जायजा लिया और पड़ोसियों से पूछताछ की. बाद में थाने में उन्होंने आवेदन दिया. थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और शीघ्र मामले का खुलासा कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

