प्रतिनिधि,मैरवा.थाना क्षेत्र के परसिया खुर्द नहर पुल पर सोमवार की शाम अपने को पुलिसकर्मी होने का दावा करते हुए शराब के लिए बदमाशों ने एक युवक के बाइक की तलाशी.इसके बाद शराब नहीं मिलने पर पेड़ में बांध कर पिटाई की तथा बाइक व नकदी 4500 रुपये छीन लिये.घटना की सूचना पर बचाव करने आये रिश्तेदारों को भी बदमाशों ने नहीं बख्शा तथा मारपीट कर घायल कर दिया.उधर इस घटना पर रोष जताते हुए विधायक अमरजीत कुशवाहा ने मैरवा पुलिस से त्वरित कार्रवाई करने की मांग की है. बताया जाता है कि घटना की शाम असांव थाना क्षेत्र के पिपरहिया गांव के अभिषेक कुमार राम परसिया बुजुर्ग अपने मामा के घर आया हुआ था.जहां से घर के लिये लौटते समय परसिया नहर पुल के समीप संध्या में लगभग गुठनी के ताली बुजुर्ग के आठ युवक बाइक रोकर शराब चेक करने लगे. जब शराब नही मिला तो मोबाइल, बाइक और कैश 4500 रुपये छीन लिए.जब इसका विरोध किया तो आम के पेड़ में बांध कर पिटाई की. इसकी सूचना अपने मामा के घर दिया.जहां से बचाव के िलिये कुछ लोग पहुंचे तो उन्हें भी मारपीट कर घायल कर दिया.हमले में राजेश राम का सिर फट गया व उमेश राम को सीने में चोट आयी.तीनों घायलों का इलाज रेफरल अस्पताल में चल रहा है. हालत नाजुक होने पर राजेश राम को चिकित्सको ने रेफर कर दिया. जिसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है.इस मामले में अभिषेक कुमार राम ने गुठनी थाना क्षेत्र के ताली बुजुर्ग गांव के चार युवकों आरोपित करते हुए स्थानीय थाना में आवेदन दिया है. उधर थाना प्रभारी राहुल कुमार ने घटना के संबंध में आवेदन मिलने से इंकार किया.उन्होंने कहा कि विधायक अमरजीत कुशवाहा के जानकारी के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. थाना परिसर में पहुंचे विधायक को पीड़ितों ने घटना की जानकारी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

