15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जय श्रीराम के नारे से गूंजा पूरा शहर

शहर में सोमवार को महावीरी झंडा मेले पर विभिन्न अखाड़ों के परंपरागत तरीके से महावीरी झंडा जुलूस निकाला गया. इस दौरान पूरा महौल जय श्रीराम व जय हनुमान के जयघोष से गुंजायमान रहा. शहर के विभिन्न मोहल्लों से जुलूस निकाल कर शांति वट वृक्ष के पास एकत्रित हुआ.

प्रतिनिधि,सीवान. शहर में सोमवार को महावीरी झंडा मेले पर विभिन्न अखाड़ों के परंपरागत तरीके से महावीरी झंडा जुलूस निकाला गया. इस दौरान पूरा महौल जय श्रीराम व जय हनुमान के जयघोष से गुंजायमान रहा. शहर के विभिन्न मोहल्लों से जुलूस निकाल कर शांति वट वृक्ष के पास एकत्रित हुआ. वहां से निकल कर लक्ष्मण रेखा, बड़ी मस्जिद, शहीद सराय,थाना रोड ,दरबार होते हुए जेपी चौक के रास्ते होते हुए गांधी मैदान पहुंच कर जुलूस का समापन हुआ. जुलूस निकालने से पहले ही प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई थी.अखाड़ों के युवाओं ने एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज करतब दिखाए. इस दौरान पूरा शहर केसरिया रंग से पट गया था. निर्धारित समय पर 10 अखाड़ों का जुलूस निकला. सुरक्षा की दृष्टि को लेकर शहर के विभिन्न चौक चौराहे पर मजिस्ट्रेट के निगरानी में भारी तादाद में पुलिस बल की तैनाती की गई थी. जुलूस में सबसे आगे बजरंग बली की प्रतिमा थी. जिनके दोनों कंधों पर श्रीराम व लक्ष्मण विराजमान थे. मुख्य प्रतिमा के पीछे बड़ी संख्या में छोटी-बड़ी हनुमान की प्रतिमाएं थीं. भगवा रंग में रंगा रहा शहर शहर में जुलूस के दौरान पूरा शहर भगवा रंग में रंगा रहा. जुलूस देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग शहर में उमड़ आये थे. घरों की छत पर महिलाएं खड़ी होकर पुष्प वर्षा कर रही थीं. अखाड़ा जुलूस को लेकर जगह-जगह मेले लगे रहे. गांधी मैदान में लगे मेले में लोगों ने मिठाइयों समेत आवश्यक सामान की भी खरीदारी की. मेले को शांतिपूर्वक महौल संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक अधिकारी बड़ी मस्जिद के समीप बने नियंत्रण कक्ष में मौजूद रहे. जहां हरेक गतिविधि पर नजर डाली जा रही थी. मेला को लेकर अखाड़ा व जुलूस शहर के मुहल्ला सहित कुछ ग्रामीण क्षेत्र से भी जुलूस लोगों द्वारा निकाली गयी. ड्रोन व कैमरे की निगरानी में निकाला गया जुलूस शहर में निकाली गयी महावीरी अखाड़ा ड्रोन कैमरा की निगरानी में निकाला गया. इस दौरान शांतिवट वृक्ष से लेकर बड़ी मस्जिद , थाना रोड़ सहित अन्य इलाकों में दिनभर ड्रोन कैमरा से फोटो लिए जा रहे थे..अखाड़े पर नजर रखने के लिए विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा भी लगाया गया था. इमौके पर केंद्रीय अखाड़ा समिति के लोग मौजूद थे. मेले की सभी गतिविघियों को कैद करने के लिए अखाड़ा के गुजरने वाले सभी रास्तों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे. वहीं वीडियोग्राफी भी कराई जा रही थी. अखाड़ा व जुलूस में लोगों ने दिखाया कौशल महावीरी अखाड़ा -जुलूस के दौरान शहर के दस अखाड़ा द्वारा कला -कौशल को प्रदर्शित किया गया. अखाड़ा चिन्हित मार्ग से होकर गुजरा. इस दौरान नौजवानो, युवकों, बुजुर्गो ने लाठी भांजकर अपने कला कौशल को दिखाया. प्रदर्शन के दौरान कई लोग घायल भी हो गये. उनका इलाज सदर अस्पताल और कैंप के समीप मेडिकल टीम के द्वारा किया गया. इस दौरान अखाड़ा नंबर एक मखदुम सराय, दो धर्मसभा ,तीन सोनार टोली, चार दखिन टोला, पांच नया बाजार, छह कसेरा टोली, सात मौलेश्वरी चौक, आठ कंघवारा, नौ श्रीनगर व दस महादेवा के सदस्यों द्वारा अखाड़ा निकाला गया. मेला में लोगो ने लिया विभिन्न व्यजनों का आनंद सोमवार को महावीरी मेला के दौरान लोगो ने आइसक्रीम चाट,जलेबी,बर्गर,चाउमीन सहित अन्य ब्यानजनों का अनंद खुब उठाया. तो वहीं छोटे-छोटे बच्चे अपने अभिभावको के साथ मेला में पहुंचकर गुब्बारे की खरीदारी करायी तो वहीं कई बच्चे झुला का अनंद ले रहे थे. शहर के गांधी मैदान सहित मुख्य मार्ग पर मेला का आयोजन हुआ था. जेपी चौक के अलावा दरबार रोड, अस्पताल रोड, कचहरी रोड, सहित अन्य जगहों पर सड़कों के किनारे मेले में अस्थायी दुकाने सजाई गयी थी. बड़ी मस्जिद के पास बना था नियंत्रण कक्ष महावीरी जुलूस में कोई उपद्रव नहीं हो और शांतिपूर्वक लोग पर्व को मनाएं इसके लिए जगह जगह मजिस्ट्रेट व पुलिस बल के जवानों की तैनाती की गई थी. बडी मस्जिद के पास मुख्य नियंत्रण कक्ष बनाया गया था. जिसमें डीएम आदित्य प्रकाश,एसपी मनोज कुमार तिवारी,एसडीओ व आशुतोष गुप्ता सहित जिले के वरीय पदाधिकारी कैंप किये हुए थे. वहीं शांति वटवृक्ष के पास भी मेला नियंत्रण कक्ष बनाया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel