प्रतिनिधि, बड़हरिया. प्रखंड मुख्यालय के जीएम हाइ स्कूल बड़हरिया में प्रखंड स्तरीय “मशाल ” खेल प्रतियोगिता के अंतिम दिन मंगलवार की देर शाम को कबड्डी, साइकिलिंग व बॉलीवाल आदि खेल प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने विजेता छात्र-छात्राओं को मेडल, प्रशस्ति पत्र आदि देकर पुरस्कृत किया गया. अंडर-14 बालक व बालिका वर्ग,अंडर-16 बालक व बालिका कबड्डी का फाइनल,अंडर-16 बालक वर्ग बॉलीवाल व साइकिल रेस का आयोजन किया गया. कबड्डी में उमावि रसूलपुर , उमावि भामोपाली, उमावि सुंदरी, उमवि कोइरीगांवा ,उमवि महबूबछपरा, उमवि रसूलपुर सहित दर्जनों स्कूलों के छात्र -छात्राओं ने हिस्सा लिया व बेहतर प्रदर्शन किया. वही साइकलिंग में उमावि हथीगाईं , उमावि तेतहली, उमावि कोइरीगांवा,हाइ स्कूल दीनदयालपुर, उमावि भोपतपुर, प्रोजेक्ट कन्या उमावि भदायं, उमावि जगतपुरा उमावि भलुई उमावि आलमपुर आदि के छात्र -छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर मेडल जीता. जबकि बॉलीवाल खेल प्रतियोगिता(बालक वर्ग,अंडर-16) में उमावि कोइरीगांवा ने जीएम हाइस्कूल बड़हरिया को हराकर विजेता बना.खेल समाप्ति के उपरांत सभी स्पर्धा के विजेताओं के बीच मेडल व प्रशस्ति पत्र का वितरण प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राजीव कुमार पांडेय, शिक्षक नेता जेपी गुप्ता,एच एम सत्येंद्र पांडेय, शिक्षिका कुमारी अनीता, डॉ जीतेंद्र कुमार, जगदीश कुमार, नेयाज अहमद ने किया.उन्होंने सभी विजेता छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए जिलास्तरीय खेल प्रतियोगिता के लिए तन्मयता से लग जाने का आह्वान किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

