सिसवन. चैनपुर बाजार स्थित पुराना दहा नदी पुल के पास डॉ एसएम जाहिद की क्लिनिक में शनिवार की रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने क्लिनिक में रखें 8 लाख नकद सहित कूलर, आक्सीजन पाइप, टीवी समेत करीब पांच लाख रुपये के चिकित्सा उपकरण और अन्य सामग्री चुरा ले गए है. जानकारी के अनुसार, डॉक्टर जाहिद रविवार सुबह जब वे क्लिनिक पहुंचे तो देखा कि दरवाजा टूटा हुआ है और अंदर का सामान बिखरा पड़ा है. जांच करने पर पता चला कि कई जरूरी उपकरण और सामग्री गायब हैं. डॉक्टर ने मामले की सूचना चैनपुर थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. सड़क दुर्घटना में दो लोग जख्मी सीवान. गोपालगंज जिले के बरौली थाना क्षेत्र के बिहरिचा गांव में सड़क दुर्घटना में दो युवक गंभीररूप से घायल हो गए.घायलों में पीयूष कुमार और एक अन्य शामिल है. घटना के संबंध में घायल ने बताया कि हम लोग एक बाइक पर चार लोग सवार होकर जा रहे थे .तभी अचानक अनियंत्रित होकर गिर गया जिसमें दो लोगों में गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि दो लोग सुरक्षित हैं . परिजनों ने मुझे इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया है .जबकि एक अन्य का इलाज कि निजी अस्पताल में चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

