प्रतिनिधि,गुठनी.थाना क्षेत्र के पंडरी गांव में मंगलवार की देर रात असमाजिक तत्वों ने मंदिर में तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया. वहां के उप मुखिया राजेश पांडेय ने आवेदन देकर पुलिस से शिकायत की है. उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले गांव के ही कुछ लोगों द्वारा धमकी दिया गया था. जिसके बाद मंगलवार की रात को मंदिर में लगे शिलापट्ट को तोड़फोड़ किया गया. उन्होंने आरोप लगाया है कि सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने और मंदिर परिसर की गरिमा धूमिल करने के उद्देश्य से यह कृत्य किया गया है. उपमुखिया ने मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दिया. घटना के कारणों का स्पष्ट रूप से कोई जानकारी नहीं मिली है. घटना के संबंध में थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि आवेदन मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. प्रथम दृष्टया मामला गांव के ही दो गुटों में विवाद को लेकर होना आ रहा है. पुलिस जांच में मंदिर के अन्य हिस्से में किसी भी तरह के तोड़फोड़ की शिकायत नहीं मिली. जबकि ग्रामीणों ने भी इस घटना के संबंध में जानकारी देने से इनकार कर दिया है. ग्रामीणों ने बताया कि मंदिर वर्षों से गांव की आस्था का केंद्र रहा है और ऐसी घटना पहले कभी नहीं हुई. लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं गांव के शांत वातावरण को प्रभावित करती हैं, इसलिए पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों पर कार्रवाई करे. आवेदनकर्ता ने घटना की जानकारी एसडीपीओ गौरी कुमारी, एसपी मनोज कुमार तिवारी को फोन पर भी दिया. उन्होंने कहा कि दोषियों की पहचान कर उचित कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

