प्रतिनिधि,भगवानपुर हाट. बाजार में आये दिन जाम लगना अब आम बात हो गई है. स्थिति यह है कि सुबह से लेकर शाम तक बाजार के मुख्य मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहती हैं, जिससे स्थानीय लोगों, स्कूली बच्चों, मरीजों तथा राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जाम की वजह से लोग अगल बगल की पगडंडियों और साइड गलियों से होकर गुजरने को मजबूर हो जाते हैं .स्थानीय चंदन कुमार गुप्ता कहा कि बाजार में जाम की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है, जिसके पीछे कई प्रमुख कारण है.उन्होंने कहा कि सड़क पर चढ़कर ठेला व खोमचा लगाना हैं.बाजार में ठेला व खोमचा चालकों द्वारा सीधे सड़क पर अतिक्रमण कर दुकानें लगा ली जाती हैं. इससे सड़क सिकुड़ती चली जाती है और वाहन चालकों को निकलने में दिक्कत हो रही है.राष्ट्रीय राजमार्ग-331 के दोनों किनारों पर प्रतिदिन सब्जी बाजार लगने से यातायात पूरी तरह बाधित हो जाता है. जहां तेज रफ्तार वाहनों को गुजरना चाहिए, वहां पैदल चलने की भी जगह नहीं बचती.दुर्गा मंदिर के पास सड़क पर चढ़कर फल,फुटपाटी कपड़े, चाट चौमिंग से लेकर चाय की दुकानों का लगना लगातार जाम का कारण बन रहा है. भीड़भाड़ के समय यहां वाहनों की लंबी लाइनें लग जाती हैं.स्थानीय लोगों का कहना है कि अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर कोई ठोस कार्रवाई दिखाई नहीं देती. कई बार शिकायत के बावजूद अधिकारी मौके पर पहुंचकर केवल औपचारिकता निभाते हैं. व्यापारी और ठेला चालकों द्वारा दोबारा सड़क पर अतिक्रमण कर लिया जाता है.राहगीरों और स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क के दोनों किनारों से अतिक्रमण हटाया जाए.सब्जी बाजार के साथ मछली मार्केट को वैकल्पिक स्थान पर शिफ्ट किया जाए.पुलिस की नियमित निगरानी हो ताकि दोबारा अतिक्रमण न हो.दुर्गा मंदिर के पास शाम को कम से कम एक दो चौकीदारों का तैनाती किया जाय.स्थानीय प्रशासन का कहना है कि जाम की समस्या मेरे संज्ञान में है जल्द ही अतिक्रमण हटाओ अभियान और जाम की समस्या को दूर किया जाएगा, ताकि बाजार में यातायात व्यवस्था सुधारी जा सके. हालांकि, लोगों का कहना है कि जब तक नियमित कार्रवाई नहीं होगी, और अतिक्रमण नहीं हटाया जाएगा तब तक समस्या ज्यों की त्यों बनी रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

