14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मैट्रिेक व इंटर में बढ़ेगी परीक्षार्थियों की संख्या

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तत्वावधान में अगले वर्ष फरवरी में आयोजित होने वाली मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा में परीक्षार्थियों की संख्या अच्छी खासी बढ़ने की उम्मीद है. बताया जाता है कि मैट्रिक में जहां दो हजार से अधिक परीक्षार्थी बढ़ेंगे, वहीं इंटमीडिएट में यह संख्या पांच हजार को पार कर जायेगी

प्रतिनिधि, सीवान. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तत्वावधान में अगले वर्ष फरवरी में आयोजित होने वाली मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा में परीक्षार्थियों की संख्या अच्छी खासी बढ़ने की उम्मीद है. बताया जाता है कि मैट्रिक में जहां दो हजार से अधिक परीक्षार्थी बढ़ेंगे, वहीं इंटमीडिएट में यह संख्या पांच हजार को पार कर जायेगी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मैट्रिक की परीक्षा के लिए 59988 छात्रों ने पंजीयन कराया है. जो पिछले वर्ष की तुलना में तकरीबन दो हजार अधिक है. परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया 18 नवंबर तक चलेगी. वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए 57952 छात्रों ने पंजीयन कराया है. इनका भी परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया जारी है. बढ़ेगी परीक्षा केंद्रों की संख्या- परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की संख्या बढ़ने के बाद परीक्षा केंद्रों की संख्या भी बढ़नी तय मानी जा रही है. इस वर्ष फरवरी में हुई मैट्रिक की परीक्षा के लिए जहां 41 व इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए 43 केंद्र बनाए गए थे, वहीं वर्ष 2026 में आयोजित होने वाली दोनों परीक्षाओं के लिए केंद्र की संख्या तकरीबन 50 पहुंच सकती है. कितने परीक्षा केंद्र और बढ़ाने होंगे, यह स्थिति परीक्षा फॉर्म भरने के बाद साफ हो जायेगी. निजी विद्यालय व केंद्र नहीं होंगे परीक्षा केंद्र- वर्ष 2026 में आयोजित होने वाले मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए कॉलेज व निजी विद्यालयों का चयन नहीं किया जायेगा. डीइओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार निजी विद्यालयों के चयन नहीं करने के पीछे सीबीएसई बोर्ड द्वारा फरवरी में अपनी परीक्षाओं के आयोजन करना बताया जा रहा है. ऐसे में अनुमान जताया जा रहा है कि शहर में सरकारी स्कूलों की संख्या कम होने के कारण इस बार शहर से सटे प्रखंडों में परीक्षा केंद्र बनाए जा सकते हैं. 19 से 22 के बीच होगी मैट्रिक की सेंटअप परीक्षा, तैयारी अंतिम चरण में – सेंटअप परीक्षा में शामिल होने के लिए संस्थान में 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य सीवान. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक व इंटर सेंट अप क परीक्षा की तिथि जारी कर दी है. मैट्रिक की सैद्धांतिक की सेंटअप परीक्षा 19 से 22 नवंबर के बीच आयोजित की जाएगी. इसको लेकर शिक्षा विभाग द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है. परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी. प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.45 बजे तक आयोजित की जाएगी. जबकि द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम 5.15 बजे तक ली जाएगी. जिला शिक्षा विभाग कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सेंटअप परीक्षा में भी बोर्ड परीक्षा की तर्ज पर 15 मिनट का अतिरिक्त समय प्रश्न पत्र पढ़ने व उत्तर पुस्तिका में नाम और रौल नंबर भरने के लिए दिया जाएगा. परीक्षा को लेकर गोपनीय एजेंसी के माध्यम से सैद्धांतिक व प्रायोगिक परीक्षा का प्रश्न पत्र 10 से 15 नवंबर के बीच उपलब्ध कराया जाएगा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संपन्न कराने को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया हैं. साथ ही कहा गया है कि प्रश्न-पत्र की गोपनीयता किसी भी स्थिति में भंग न हो. ऐसी स्थिति में संबंधित प्रधानाध्यापकों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी. जिला शिक्षा पदाधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि संस्थान में जिन विद्यार्थियों की उपस्थिति कम से कम 75 प्रतिशत होगी, वहीं इंटर व मैट्रिक की सेंटअप परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. वहीं पूर्ववर्ती परीक्षार्थियों को इस परीक्षा में शामिल नहीं होना है. बोर्ड ने साफ व स्पष्ट कहा है कि 2026 की मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए सूचीकृत नियमित, स्वतंत्र व क्वालिफाइंग कोटि के विद्यार्थियों के लिए यह परीक्षा संस्थान स्तर पर होगी. पहले दिन हिंदी, बंगला और उर्दू विषय की ली जाएगी परीक्षा : मैट्रिक की सेंटअप परीक्षा के अंतर्गत 19 नवंबर को प्रथम पाली में मातृभाषा अंतर्गत हिंदी, बंगला व उर्दू विषय की परीक्षा आयोजित होगी. वहीं द्वितीय पाली में द्वितीय भारतीय भाषा अंतर्गत संस्कृत, हिंदी, अरबी, फारसी व भोजपुरी विषय की परीक्षा होगी. वहीं 20 नवंबर को विज्ञान व दृष्टिबाधितों के लिए संगीत विषय की परीक्षा होगी. जबकि द्वितीय पाली में सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा होगी. 21 नवंबर को प्रथम पाली में गणित व दृष्टिबाधितों के लिए गृह विज्ञान व द्वितीय पाली में अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी. परीक्षा के अंतिम दिन यानी 22 नवंबर को ऐच्छिक विषय व द्वितीय पाली में ऐच्छिक विषय अंतर्गत व्यवसायिक ट्रेड की परीक्षा होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel