प्रतिनिधि,सीवान.सरकारी स्कूलों में छात्रों कई उपस्थिति बढ़ाने को लेकर विभाग ने कड़ा रुख अख्तियार किया है.विद्यालय से लगातार अनुपस्थित रहने वाले छात्रों का नाम हटा दिया जायेगा.इस संबंध में शिक्षा विभाग के एसीएस डॉ. इस सिद्धार्थ ने डीइओ को निर्देश दिया है. एसीएस ने कहा है कि जो छात्र कोचिंग व ट्यूशन के चलते स्कूल से अनुपस्थित रहेंगे, उनका नाम नामांकन पंजी से हटा दिया जाएगा.विभाग का यह फैसला छात्रों को नियमित रूप से स्कूल आने और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए लिया गया है. यदि कोई छात्र स्कूल में नियमित रूप से अनुपस्थित रहता है, तो उसे स्कूल द्वारा चेतावनी दी जायेगी. चेतावनी के बाद भी यदि छात्र की उपस्थिति में सुधार नहीं होता है, तो उसके अभिभावकों को सूचित किया जायेगा. डीइओ राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि निर्देश के मुताबिक कोचिंग व ट्यूशन के बहाने स्कूल से गैर हाजिर रहने वाले छात्रों का नाम कटेगा. कोचिंग पढ़ाने वाले सरकारी शिक्षकों पर होगी कार्रवाई डीइओ ने बताया कि शिक्षकों पर भी विभाग की पैनी नजर रहेगी.सरकारी स्कूलों में कार्यरत शिक्षक कोचिंग संस्थान में नही पढा सकेंगे.कोचिंग में पढ़ाने वाले सरकारी शिक्षकों को चिह्नित कर कार्रवाई करने की तैयारी है. सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक वातावरण मुहैया कराने की तैयारी शुरू कर दी गयी है.माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों में पढ़ने वाले वैसे छात्र जो स्कूल के अलावा कोचिंग में पढ़ाई करते हैं ,उनकी सूची तैयार की जा रही है. विद्यार्थियों की कोचिंग पर निर्भरता कम करने के लिए कोचिंग संचालकों से रिपोर्ट मांगी जा रही है. रिपोर्ट के आधार पर यह सुनिश्चित किया जायेगा कि सरकारी स्कूलों के साथ ही कोचिंग क्लास में पढ़ाई करने वाले कितने प्रतिशत विद्यार्थी हैं. शिक्षा विभाग की ओर कराये गये सर्वेक्षण से यह ज्ञात हुआ है कि स्कूलों के अलावा छात्र कोचिंग क्लास पर ही अधिक निर्भर हैं.विभाग का यह मानना है कि स्कूलों में शिक्षकों की कमी और बेहतर पढ़ाई नहीं होने की वजह से विद्यार्थियों की रुझान कोचिंग संस्थानों की बढ़ रही है.स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए कोचिंग संस्थानों से रिपोर्ट मांगी जा रही है.कोचिंग संस्थानों से विद्यार्थियों की संख्या का रिपोर्ट मिलने पर स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई के लिये रूप रेखा तैयार किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है