सीवान. माह-ए-रमजान में बाजारों में रौनक बढ़ गयी है. शहर के प्रमुख बाजारों में लोग रोजा इफ्तार के लिए जरूरी सामान की खरीदारी के साथ-साथ ईद की तैयारियों में भी जुट गये हैं. ग्रामीण बाजार समेत शहर के मुख्य बाजारों में लोगों की चहल-पहल तेज हो गयी है. लोगों में ईद की तैयारियां जोरों पर हैं. सेवई और लच्छे की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ जुटने लगी है. कपड़ों की दुकानों में नयी डिजाइन के कपड़े, बच्चों के लिए आकर्षक कपड़े, महिलाओं के लिए सलवार सूट, सरारा, हिजाब और पुरुषों के लिए कुर्ता-पजामा की बिक्री तेज होती जा रही है. रोजेदारों के लिए खजूर, सेब, केले और तरबूज की मांग बढ़ गई है, जिससे फल व्यापारियों के आवक में बढ़ोतरी हुई है. शहर के मुख्य बाजारों में शाम होते ही खरीदारों की भीड़ उमड़ने लगती है, और देर रात तक बाजार गुलजार रह रहा है. इधर रमजान के महीने को लेकर थाना मोड़ से सब्जी मंडी मोड़ तक चमचमाती झालरों से बाजार सज चुके हैं. वही बाजारों में सबसे अधिक मांग सेवई की है, बाजार में आठ से दस तरह की सेवइयां उपलब्ध, जिनमें पटनिया सेवई सबसे ज्यादा पसंद की जा रही है. इसके अलावा लच्छा सेवई, बाम्बे सेवई, शाही सेवई, रोस्टेड सेवई और कोलकाता सेवई की भी अच्छी बिक्री हो रही है. ईद को लेकर हर वर्ष की तुलना में इस बार सेवई की बिक्री में बढ़ोतरी का अनुमान लगाया जा रहा है. मो. अरबाज ने बताया कि इस साल बाजार में आठ से दस तरह की सेवइयां उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत 100 से 400 रुपये प्रति किलो तक है. ईद को लेकर सेवई के गिफ्ट पैक की मांग में भी इजाफा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है