13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तीन दिसंबर को मुस्तफाबाद आयेंगे राज्यपाल

जिला स्थापना दिवस व देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती के अवसर पर तीन दिसंबर को मुस्तफाबाद में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर शनिवार को प्रखंड मुख्यालय में आयोजन समिति की बैठक संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता जिले के प्रख्यात साहित्यकार एवं शिक्षक डॉ. मन्नू राय ने की.कार्यक्रम के तहत ‘सीवान माटी की विभूतियां’ नामक पुस्तक का विमोचन तथा सम्मान सह कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा.

प्रतिनिधि,गुठनी. जिला स्थापना दिवस व देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती के अवसर पर तीन दिसंबर को मुस्तफाबाद में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर शनिवार को प्रखंड मुख्यालय में आयोजन समिति की बैठक संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता जिले के प्रख्यात साहित्यकार एवं शिक्षक डॉ. मन्नू राय ने की. कार्यक्रम के तहत ‘सीवान माटी की विभूतियां’ नामक पुस्तक का विमोचन तथा सम्मान सह कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. इस अवसर पर मुख्य अतिथि बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान होंगे, जबकि देशभर की कई नामचीन हस्तियां विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होने वाली हैं. बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की गई. शिक्षक संजय यादव ने आयोजन की सभी गतिविधियों की विधिवत जानकारी दी और तैयारियों को समय पर पूरा करने पर जोर दिया. इस दौरान सांसद प्रतिनिधि सुनील ठाकुर भी उपस्थित रहे. शिक्षक एवं साहित्यकार डॉ. कन्हैयालाल गुप्त, विक्रांत कुमार ठाकुर, मुकेश कुमार राजभर और शिवमूर्ति तिवारी ने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अपने सुझाव साझा किए तथा इसे जिले की गौरवमयी सांस्कृतिक पहचान से जोड़ने पर बल दिया. बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि आयोजन को ऐतिहासिक और यादगार बनाने के लिए सभी विभागों और स्वैच्छिक सहयोगियों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel