बड़हरिया. प्रखंड क्षेत्र के सानी कुड़वां निवासी एक युवक के माॅस्को में बीमार पड़कर फंसे होने पर परिजनों ने सांसद विजयलक्ष्मी देवी से घर लाने में सहायता की गुहार लगाई है. साथ ही, बीमार युवक का ढंग से इलाज नहीं कराने का आरोप परिजनों ने माॅस्को की इस्टा कंपनी पर लगाया है. सानी कुड़वां निवासी श्रीनिवास तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी का पुत्र अनुप कुमार तिवारी (24) 10 जनवरी से रूस के मास्को की ईस्टा कंपनी में वेल्डर का काम कर रहा था. 19 दिसंबर को शाम सात बजे उसकी फ्लाइट थी. लेकिन, फ्लाइट के पूर्व एयरपोर्ट पर ही उसकी तबीयत बिगड़ी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

