15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हत्या व लूट से दहला जिला, अपराधियों के कारनामों से बेचैन रही पुलिस

उपलब्धि के तौर पर पुलिस ने अधिकतर लूट और हत्याकांडों का खुलासा किया और जिले के टॉप टेन बदमाशों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया

पंकज कुमार, सीवान . सीवान. बीत रहा वर्ष 2025 जिले में कई बड़ी आपराधिक घटनाओं के लिए जाना जाएगा. अपराधियों के कारनामों से वर्षभर पुलिस जहां बेचैन दिखी, वहीं कई घटनाओं ने आम लोगों को झकझोर कर रख दिया. संगीन अपराध और दहशत के माहौल ने पुलिस की मुश्किलें लगातार बढ़ाईं. हत्या, लूट, डकैती, चोरी और सड़क अपराध की कई बड़ी घटनाएं सामने आईं, जिन्हें याद कर आज भी मन विचलित हो जाता है.

रुपयों के लालच में कभी फाइनेंस कंपनियों को निशाना बनाया गया, तो कभी दुकानदारों और सीएसपी संचालकों को. सीएसपी लूट और सड़क लूट की घटनाएं अपराधियों के लिए सॉफ्ट टारगेट बनी रहीं. जमीन विवाद से लेकर राजनीतिक प्रतिशोध में हुई घटनाओं ने भी पुलिस को लगातार परेशान किया. हालांकि उपलब्धि के तौर पर पुलिस ने अधिकतर लूट और हत्याकांडों का खुलासा किया और जिले के टॉप टेन बदमाशों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया.

वहीं शराब तस्करी पर रोक को लेकर पुलिस और उत्पाद विभाग की कार्रवाई के बीच सबसे हास्यास्पद पहलू यह रहा कि अधिकतर मामलों में शराब तो बरामद हुई, लेकिन तस्कर फरार बताए गए. तस्करों के प्रति पुलिस की ढीली पकड़ को लेकर लोग महकमे के कार्यकलापों पर सवाल उठाते रहे. इसके अलावा भूमि विवादों में हत्या और राहजनी की घटनाओं का ग्राफ ऊंचा रहने से कानून-व्यवस्था पर सवाल उठना लाजमी था. वर्षभर हुई वारदातों के बीच कुछ घटनाएं पूरे राज्य में चर्चा का विषय बनी रहीं.

अपराध का विरोध करने पर मुखिया की गोली मारकर हत्या

रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव स्थित ढोलकिया पुल के समीप 3 दिसंबर की संध्या गोपी पत्तियांव पंचायत के मुखिया राधा साह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. बताया गया कि क्षेत्र में हो रहे अपराध का विरोध करना ही हत्या का कारण बना. इस कांड को गांव के ही अपराधी विशाल कुमार यादव ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

वर्चस्व की लड़ाई में तलवार से तीन की हत्या

भगवानपुर थाना क्षेत्र के मलमलिया चौक पर 4 जुलाई की शाम वर्चस्व की जंग में तीन लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई थी. हमलावरों ने धारदार हथियार से कौड़ियां वैश्य टोली निवासी मुन्ना सिंह की हत्या की. इसके बाद कौड़ियां पंचायत के पूर्व मुखिया अखिलेश सिंह के इकलौते पुत्र रोहित कुमार और कन्हैया सिंह को भी मौत के घाट उतार दिया गया. घटना में रौशन सिंह और करण सिंह गंभीर रूप से घायल हुए थे. हालात बिगड़ने के बाद मलमलिया में पुलिस आउटपोस्ट खोला गया, तब जाकर स्थिति सामान्य हुई. इस कांड के लगभग सभी आरोपी जेल में हैं.

शराब तस्करों ने बीएमपी जवान को रौंदकर मार डाला

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छोटपुर गांव में 16 दिसंबर की रात शराब तस्करों ने बीएमपी जवान मधुप कुमार को वाहन से रौंदकर हत्या कर दी. जवान सराय थाना में तैनात था. बताया जाता है कि वैशाखी मोड़ पर गश्त के दौरान पुलिस ने शराब लदी गाड़ियों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन तस्कर भाग निकले. पीछा करने के दौरान छोटपुर में तस्करों ने जवान को कुचल दिया. इस मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.

अवैध संबंध में दो युवकों की हत्या

जीबी नगर थाना क्षेत्र के पिपरा गांव में 13 दिसंबर को दो युवकों की हत्या कर शव चंवर स्थित पुलिया के पास फेंक दिए गए थे. मृतकों की पहचान जामो बाजार थाना क्षेत्र के आलमापुर गांव निवासी आजाद मियां और गोपालगंज जिले के सरेया वार्ड नंबर-2 निवासी अनिल राम के रूप में हुई. पुलिस जांच में अवैध संबंध को हत्या का कारण बताया गया.

एटीएम काटकर 27 लाख की चोरी

हुसैनगंज थाना क्षेत्र के टेढ़ीघाट बाजार स्थित एटीएम से 16 दिसंबर को गैस कटर की मदद से 27 लाख 32 हजार रुपये की चोरी की गई. चोरों ने पहले अलार्म सिस्टम और कैमरे को क्षतिग्रस्त किया. इस मामले में एटीएम वेंडर कंपनी की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई, लेकिन 13 दिन बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं.

लूट के दौरान ज्वेलरी दुकान में फायरिंग

रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के टारी बाजार में 27 नवंबर की सुबह दिनदहाड़े छह नकाबपोश अपराधियों ने कृष्णा ज्वेलर्स में हथियार के बल पर लाखों रुपये की ज्वेलरी लूट ली. अपराधी हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए थे. पुलिस ने बाद में अपराधियों को गिरफ्तार कर ज्वेलरी बरामद करने का दावा किया. हालांकि स्वर्ण व्यवसायियों ने बरामद ज्वेलरी को लूटी गई ज्वेलरी नहीं बताते हुए विरोध प्रदर्शन और आगजनी की थी तथा न्याय की मांग की थी.

बोले एसपी

जो भी घटनाएं हुई हैं, उनमें अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है. जो अपराधी फरार हैं, उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

विक्रम सिहाग, एसपी, सीवान

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel