प्रतिनिधि,सीवान. हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हबीब नगर के समीप स्थित पेट्रोल पंप पर अपराधियों ने शुक्रवार की शाम नोजल मैन मोतिहारी के टिकुलिया निवासी रंगीला यादव को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. जिसमें पुलिस अपराधियों की पहचान के लिए घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. शुक्रवार की संध्या तकरीबन 6 बजे एक बाइक पर सवार दो अपराधी पेट्रोल पंप पर पहुंचे . जहां तैनात नोजल मैन रंगीला यादव से 550 रुपये का पेट्रोल मांगा. पेट्रोल के बाद बाइक पर पीछे बैठा अपराधी नीचे उतरा और स्कैनर के पास गया. जहां उसमें स्कैनर में पैसा डालने की भूमिका निभाई. नोजल मैन को शक हुआ और उसने पैसे की मांग की .तभी नोजल मैन के हाथ में कुछ रुपये थे अपराधी आपस आया और रुपय् की मांग की. जिसका विरोध रंगीला यादव ने किया. जिसके बाद कमर से पिस्टल निकाल कर उसमें फायर कर दी थी. रंगीला यादव ने बचने का प्रयास किया. गोली उसके दाहिने बाह में लग गई. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था जहां उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं घटना के बाद देर रात्रि पहुंची हुसैनगंज थाना की पुलिस घायल से पूछताछ के बाद फर्द ब्यान और वीडियो रिकॉर्ड कर अपने साथ लेकर चली गई. गमछा से चेहरा छुपाए रखे थे दोनों अपराधी घायल रंगीला यादव ने बताया कि पेट्रोल लेने आए दोनों अपराधी बाइक पर सवार थे. जहां दोनों ने अपना चेहरा गमछा से छुपाए रखा था .वही पूछताछ के दौरान घायल ने बताया कि दोनों अपराधी का उम्र तकरीबन 20 से 25 वर्ष की होगी जो दुबले पतले थे. पिछले वर्ष पेट्रोल पंप मालिक को भी मारी थी पांच गोलियां घायल ने बताया कि घटना के समय पेट्रोल पंप पर मैं ही नोजल चल रहा था. उस समय पेट्रोल पंप पर कोई नहीं था. मेरा एक साथी नोजल मैन सब्जी लाने के लिए गया हुआ था. वही घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार अपराधी मचकना गांव के तरफ फरार हो गए थे. 1 फरवरी 2023 को भी उसी पेट्रोल पंप पर जिला पार्षद पति हरी लाल गुप्ता को गोली मारकर घायल कर दिया था. बोले थानाध्यक्ष अपराधियों की पहचान कर ली गई है गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है .जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. छोटन कुमार, थानाध्यक्ष, हुसैनगंज
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

