सीवान.अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव और बिहार प्रभारी सुशील कुमार पासी ने लकड़ी पंचायत में आयोजित वोटर अधिकार चौपाल में दावा किया कि बीजेपी की केंद्र सरकार बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची में हेराफेरी कर रही है. उन्होंने कहा कि लकड़ी पंचायत में दर्जनों जीवित मतदाताओं के नाम बिना सूचना या कारण बताए मतदाता सूची से हटा दिए गए हैं और पूरे बिहार में लाखों महागठबंधन और कांग्रेस समर्थक मतदाताओं, खासकर अल्पसंख्यक, यादव, और दलित समुदायों, को निशाना बनाया जा रहा है. पासी ने इसे बीजेपी की हार के डर और चुनावी बेईमानी का प्रयास करार दिया.उन्होंने घोषणा की कि कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी के नेतृत्व में पूरे बिहार में पदयात्रा निकालेगी और इस कुचक्र के खिलाफ सड़कों पर संघर्ष करेगी. कार्यक्रम के संयोजक डॉ. ख्वाजा एहतेशाम अहमद ने बिना सूचना के नाम काटने को अलोकतांत्रिक बताया, जबकि जिला अध्यक्ष सुशील कुमार यादव ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं की सड़क पर उतरने की प्रतिबद्धता जताई. कार्यक्रम में वसीम राजा, मुदस्सर शम्स, कैलाश चौहान, और अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

