प्रतिनिधि,भगवानपुर हाट. थाना क्षेत्र के मोरा मकवान टोला गांव में शुक्रवार पानी में डूबने से तीन मासूमों की मौत के दूसरे दिन एक साथ तीनों को दफनाया गया. गई.घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है. एक ही गांव से एक साथ तीन अर्थियां उठने से हर आंख नम हो गई.पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है. मालूम हो कि थाना क्षेत्र के मोरा पकवानटोला गांव में शुक्रवार की शाम पटहटा चॅवर की एक चिमनी के गहरे गड्ढे में स्नान करने गए तीन मासूम डूब गये थे.जिसमें से एक का शव घटना की रात ही मिल गयी, जबकि दो का शव दूसरे दिन शनिवार को बरामद किया गया.इसके बाद मृतक अजीत कुमार (10), अमन कुमार (10) और बृजेश कुमार (08) का शव पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिये भेजा.दोपहर बाद गांव शव आने पर कोहराम मच गया.हर किसी के जुबान पर इस अनहोनी की चर्चा थी .उधर अमन की मां चिंता देवी, बृजेश की मां निर्मला देवी और अजीत की मां अनीता देवी पुत्रों के शव को देखकर बदहवास हो गईं थी.उनके चीत्कार से हर किसी के आंखें नम हो गयी. दोपहर बाद गांव के शमशान में तीनों बच्चों को दफनाने के लिये जब अर्थी उठी तो ऐसा लग रहा था कि पूरा गांव रो पड़ेगा. पोस्टमार्टम के बाद तीनों मासूमों को गांव के श्मशान में दफना दिया गया. अंतिम विदाई के समय परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था.गांव का हर एक घर गम और शोक में डूबा रहा. ऐसा मंजर गांववालों ने पहले कभी नहीं देखा था.जिला पार्षद सुशील कुमार डबल्यू,जेडीयू नेता शैलेन्द्र कुमार साह ,स्थानीय लोग और जनप्रतिनिधि पीड़ित परिवारों को ढाढ़स बंधाने पहुंचे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

