सीवान. जिले में इस बार मिलिंग कार्य के लिए उसना में प्रभू एग्रोटेक, सिंह राइस मिल, समृद्धि राइस मिल, देव राइस मिल, नव दुर्गा राइस मिल, कोल्हुआ इंडस्ट्रीज, किसान राइस मिल और अरवा के लिए मिरजुमला पैक्स राइस मिल, हसुआं पैक्स राइस मिल, बिंदवल राइस मिल, करोम पैक्स राइस मिल ने अपना पंजीकरण कराया है. इसके बाद अबतक कुल सात उसना मिल का सत्यापन की गयी है. यह पूरी प्रक्रिया जिला प्रशासन की निगरानी में की जा रही है.इससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि धान चावल में परिवर्तन की प्रक्रिया निर्धारित मानकों के अनुरूप हो. जिला प्रशासन की ओर से इस बार धान खरीद में किसी प्रकार की गड़बड़ी या देरी न हो, इसके लिए पूरी तैयारी की जा रही है.जिला सहकारिता पदाधिकारी सौरभ कुमार, जिला प्रबंधक एसएफसी आसिफ इकबाल और वरीय उप समाहर्ता (अधिप्राप्ति) जुली कुमारी ने संयुक्त रूप से मिलों का स्थल निरीक्षण कर सुविधाओं की जांच की. निरीक्षण के दौरान मिल परिसर, भंडारण क्षमता, मशीनों की स्थिति, सुरक्षा व्यवस्था और श्रमिकों की उपलब्धता की भी विस्तृत जांच की गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

