13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लाली यादव के परिजनों मिले तेजस्वी यादव

प्रखंड के चैनपुर में शुक्रवार को पहुंचे विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दिनेश कुमार यादव उर्फ लाली यादव परिजनों से मुलाकात की.नेता प्रतिपक्ष ने मृतक के पत्नी सीमा यादव से मिलकर घटना के बारे में जानकारी लेते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया.

प्रतिनिधि,सिसवन. प्रखंड के चैनपुर में शुक्रवार को पहुंचे विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दिनेश कुमार यादव उर्फ लाली यादव परिजनों से मुलाकात की.नेता प्रतिपक्ष ने मृतक के पत्नी सीमा यादव से मिलकर घटना के बारे में जानकारी लेते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया. तेजस्वी यादव ने पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत में नीतीश कुमार की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्ता में बैठे लोग ही अपराधियों को संरक्षण देने का काम कर रहे हैं. हत्यारे किसी भी पार्टी के हो बख्से नहीं जाएंगे . हम पुलिस अधीक्षक से बात किए हैं और पुलिस महानिदेशक से भी मिलेंगे.इस दौरान सदर विधायक अवध बिहारी चौधरी,राजद जिलाध्यक्ष ओसामा सहाब सहित भारी संख्या में लोग मौजूद दिखे. लाली यादव के पत्नी को मिले टिकट : पप्पू यादव पूर्णिया के राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव शुक्रवार की देर शाम चैनपुर गांव स्थित लाली यादव के घर पहुंचे.जहां उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर संवेदना जताई और उन्हें ढाढ़स बंधाया. पप्पू यादव पीड़ित के घर में करीब आधे घंटे तक मृतक के परिजनों से बात की.इसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि इस जघन्य हत्याकांड को लेकर बिहार के राज्यपाल से मुलाकात करेंगे.इसके साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवार को सुरक्षा देने की भी मांग की.सांसद यादव ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय पर भी निशाना साधा साथ ही पुलिस प्रशासन के कार्यशैली पर प्रश्न खड़ा करते हुए हत्या में स्थानीय पुलिस की संलिप्त होने का आरोप लगाया.सांसद यादव ने कहा कि आज बिहार में हालात भयावह हो चुके हैं.पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल बना हुआ है.उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन जल्द कार्रवाई नहीं करता है, तो सीवान हीं नहीं पूरे बिहार बंद करवाया जायेगा. सांसद यादव ने उपस्थित लोगों को भरोसा दिलवाया कि वह तेजस्वी यादव से मिलकर लाली यादव की पत्नी सीमा यादव को विधान सभा चुनाव में टिकट दिलवाएंगे .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel