प्रतिनिधि, बड़हरिया.थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव निवासी प्राथमिक विद्यालय नासिर छपरा के शिक्षक धर्मेंद्र साह के इकलौते पुत्र विक्की कुमार (21) की हत्या चाकू से गोदकर कर दी गयी. विक्की माधोपुर पश्चिम टोला के नीतीश कुमार ( 22) के साथ रविवार की रात करीब आठ बजे गोपालगंज जिला के थावे दुर्गा मंदिर में दर्शन करने के लिए निकला था. वह अपने दोस्त नीतीश के साथ अपनी बाइक से गोपालगंज जिला के थावे थाना क्षेत्र के कबिलासपुर- तुरकहां नहर के बीच स्थित मुर्गी फॉर्म के पास पहुंचा तो बदमाशों ने चाकू गोदकर उसकी हत्या कर दी. बदमाशों ने उसकी गर्दन और सिर पर दर्जनभर वार किया. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक के दोस्त नीतीश कुमार ने पुलिस को बताया है कि वे थावे वाली भवानी के दर्शन करने जा रहे थे. इसी बीच थावे थाना क्षेत्र के कबिलासपुर-तुरकहा नगर मार्ग में एक पॉल्ट्री फार्म के समीप पूर्व से घात लगाए बदमाशों ने उन्हें घेरकर पकड़ लिया. बदमाशों ने उनसे बाइक, मोबाइल व पैसे छीनने का प्रयास किया और विरोध करने पर विक्की कुमार की गर्दन व सिर पर चाकू से वार करना शुरू कर दिया. चाकुओं के लगातार वार से विक्की घायल होकर गिर पड़ा और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. नीतीश ने बताया कि वह किसी तरह जान बचाकर भाग गया व गांव में जाकर हल्ला करने लगा. ग्रामीणों के सहयोग से 112 डायल पुलिस को बुलाया गया. थावे थाना व गोपालगंज टाउन थाना पुलिस ने विक्की के शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया. गोपालगंज सदर एसडीपीओ प्रांजल, गोपालगंज टाउन थाना थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर प्रवीण प्रभाकर, थावे थानाध्यक्ष आदि ने सदर अस्पताल गोपालगंज पहुंचकर अपनी उपस्थिति में शव का पोस्टमार्टम कराया. वहीं शव के पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को उसके परिजनों को सौंप दिया. सोमवार को पांच भाई बहनों में सबसे बड़े विक्की का शव जैसे ही माधोपुर पहुंचा, परिजनों की चीख-चीत्कार से कोहराम मच गया. इकलौते पुत्र की मौत के सदमे में उसकी मां उषा देवी बेहोश हो गयी. अन्य बहनों व पिता धर्मेंद्र साह का रोककर बुरा हाल है. विक्की का अंतिम संस्कार माधोपुर के श्मशान में सोमवार को करीब 10 बजे दिन में कर दिया गया. पुलिस ने विक्की के दोस्त नीतीश कुमार को थावे थाना में हिरासत में रखा है, जिससे पूछताछ चल रही है. विक्की के परिजनों ने बताया कि नीतीश कुमार उनके घर आकर यमुना गढ़ चलने की बातकर उसे ले गया था. लेकिन वह विक्की को थावे ले जाने लगा. घटना की सूचना पाकर जिला पार्षद पति सोनू सेराज, मुखिया शबील अहमद, पूर्व मुखिया मिर्जा अली अख्तर, पूर्व मुखिया इमाम इरतिजा, बब्बू , पंकज पांडेय, शिक्षक नेता हरेंद्र पंडित, गुफरान हसन हादी, अनिल मांझी, विनयप्रकाश पंडित ,सेराजुद्दीन अहमद, देवनन्दन राम सहित अन्य लोगों ने मृतक के घर पहुंचकर शोक-संतप्त परिजनों को सांत्वना दी. इधर, पुलिस के शक की सूई मृतक के दोस्त नीतीश कुमार पर टिकी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

